India News(इंडिया न्यूज), IND vs ZIM : भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज ( 7 जुलाई) को जिम्बाब्वे के हरारे में खेला गया। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे ने 18.4 ओवर में 134 रन ही बना सकी। भारत ने मुकाबले को 100 रन से जीत लिया।
मुकेश और आवेश ने झटके 3-3 विकेट
इस मैच में जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में मुकेश कुमार ने काया को बोल्ड कर दिया। वह सिर्फ चार रन बना सके। इसके बाद मधेवेरे (43) और बेनेट (26) ने पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 15 गेंदों पर 36 रनों की साझेदारी हुई। तीसरे ओवर में मुकेश कुमार ने एक बार फिर अपनी विस्फोटक गेंदबाजी का नजारा पेश किया और बेनेट को बोल्ड कर दिया। वह नौ गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आवेश खान ने कहर बरपाया. उन्होंने पारी के चौथे ओवर में दो विकेट चटकाए। आवेश ने मायर्स (0) और रजा (4) को आउट किया। इस मैच में कैंपबेल ने 10, मदंडे शून्य, मसाकाद्जा एक, जोंगवे 300, मुजाराबानी दो और चतारा (नाबाद) शून्य रन बनाए। भारत की ओर से मुकेश और आवेश ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, रवि बिश्नोई को दो और सुंदर को एक विकेट मिला।
अभिषेक शर्मा ने जड़ा शतक
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही 10 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा। कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। मुकाबले में भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 33 गेंदों में शतकीय पारी खेली। बता दें अभिषेक शर्मा का यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय मैच है। पिछले मैच में वह शून्य पर आउट हुए थे। ऋतुराज गायकवाड़ ने 77 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं रिंकू सिंह ने 48 रन की नाबाद पारी खेली।
जिम्बाब्वे की गेंदबाजी
जिम्बाब्वे की गेंदबाजी की बात करें तो ब्लेसिंग मुजरबानी और वेलिंगटन मसाकाद्जा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।
जिम्बाब्वे : वेस्ले मधेवेरे, इनोसेंट काया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदाई चतारा।