इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (Asia Cup 2022):
अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने सोमवार को आगामी एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बहुप्रतीक्षित एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट इस साल 27 अगस्त से शुरू होना है। यह एशिया कप का 15वां संस्करण है, जो इस साल यूएई में छह टीमों (मेन इवेंट) के बीच खेला जाएगा।
डिफेंडिंग चैंपियन भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम है। जिसने 7 बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। एशिया कप का पिछला संस्करण एकदिवसीय प्रारूप में आयोजित किया गया था। लेकिन इस बार एशिया कप को टी-20 प्रारूप में आयोजित करवाया गया है। छह टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है।
जिसमें ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ क्वालीफाइंग टीम को रखा गया है। वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमों को ग्रुप बी में रखा गया है। प्रत्येक टीम ग्रुप स्टेज में एक बार अपने ग्रुप की टीम के साथ भिड़ेगी। जिसमें प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर 4 राउंड में आगे बढ़ेंगी। सुपर 4 से शीर्ष 2 टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
Asia Cup 2022 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और अवेश खान
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर
ये भी पढ़ें : राष्ट्रमंडल खेलों में पीवी सिंधु को मिली स्वर्णिम सफलता, कनाडाई खिलाड़ी को हराकर जीता गोल्ड मेडल
ये भी पढ़ें : फ़ाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार, गोल्ड से चूकी टीम इंडिया, सिल्वर से करना पड़ा संतोष
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube