इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने 5वें टेस्ट के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम (Team India) का चयन किया है। दोनों सीरीज में टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे। विराट कोहली पहले टी-20 के बाद टीम में वापसी करेंगे। उन्हें पहले टी-20 मुकाबले में विश्राम दिया गया है।
विराट के अलावा बुमराह, पंत, जडेजा और श्रेयस को भी पहले टी-20 में आराम दिया गया है। यें सभी खिलाड़ी दूसरे टी-20 से टीम में वापसी करेंगे। भारत और इंग्लैंड 7 जुलाई से शुरू होने वाले 3 टी-20 मैचों में आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें 12 जुलाई से 3 वनडे मैच खेलेंगी।
इससे पहले भारत 1 जुलाई से एजबेस्टन में 5वें और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ेगा। पुनर्निर्धारित मैच पिछले साल की 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का एक हिस्सा है। जिसे भारतीय शिविर में Covid-19 के प्रकोप के कारण चौथे टेस्ट के बाद विलंबित करना पड़ा। भारत इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है।
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें : एजबेस्टन टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह करेंगे टीम इंडिया की अगुवाई
ये भी पढ़ें : सूत्रों के अनुसार चयनकर्ता मोहम्मद शमी को टी-20 विश्व कप टीम में नहीं देख रहे
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज यानि बुधवार (20 नवंबर) को…
Harini Amarasuriya: श्रीलंका को नया प्रधानमंत्री मिल गया है। जहां हरिनी अमरसूर्या ने देश के…
Palestine thanks India: इजरायल और हमास के बीच युद्ध की वजह से सबसे अधिक प्रभावित…
Horoscope 20 November 2024: बुधवार, 20 नवंबर को पुष्य नक्षत्र में कर्क और तुला समेत…
Imran Khan Release Protest: पाकिस्तान में फिर से कुछ बड़ा होने वाला है। ठीक वैसा…
गर्लफ्रेंड के ब्रेस्ट पर चुटकुले सुनाना इस कॉमेडियन को पड़ा भारी, माता-पिता को करना पड़ा…