इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से मात दी और सीरीज को 2-2 की बराबरी पर ला दिया।
इस मैच में आवेश खान ने 4 विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका को 16.5 ओवर में 87/9 पर आउट करने में मदद की। जिससे भारत ने इस मैच को 82 रन से जीत लिया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 169 रन बनाए थे। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए और भारत ने यह मैच आसानी से जीत लिया।
पहले दिन में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और मैच के दूसरे ओवर में रुतुराज गायकवाड़ 5 रन पर आउट हो गए। इसके अगले ही ओवर में श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए। पॉवरप्ले खत्म होते ही ईशान किशन भी पवेलियन वापिस लौट गए और भारत (India) की पारी लड़खड़ा गई।
ऋषभ पंत भी कुछ ख़ास नहीं कर सके। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू की और भारत की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाल लिया। कार्तिक ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर शानदार अंदाज में भारत की पारी को आगे बढ़ाया और आखिरी के 5 ओवरों में 70 से भी ज्यादा रन बनाए।
दोनों बल्लेबाजों ने स्कोरिंग रेट में तेजी लाने के लिए आक्रामक बल्लेबाजी की। कार्तिक ने आईपीएल में जिस तरह से खेला, उसे जारी रखा। हार्दिक पंड्या ने 46 और दिनेश कार्तिक ने 55 रनों की शानदार पारियां खेली और भारत को 169 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। भुवनेश्वर कुमार ने शुरूआती ओवर में केवल 1 रन दिया और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू किया। तीसरे ओवर में भुवनेश्वर की एक गेंद कप्तान टेम्बा बावुमा के हेलमेट पर जा लगी और वह रिटायर्ड हर्ट हो गए।
इसके बाद दक्षिण अफ़्रिओका का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक ही नहीं सका। दक्षिण अफ्रीका की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गवाँती रही और पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। आवेश खान की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने अपने घुटने टेक दिए।
आवेश खान ने अपने 4 ओवरों में 18 रन देकर 4 विकेट हांसिल किये और दक्षिण अफ्रीका के मध्य कर्म को अस्त-व्यस्त कर दिया। जिसकी बदौलत भारत (India) ने इस मैच को आसानी से 82 रनों से जीत लिया और इस ज़रिए को 2-2 से बराबर कर दिया।
India News (इंडिया न्यूज),MP High Court On Slaughter House: MP हाई कोर्ट ने मंदसौर शहर…
India News (इंडिया न्यूज),Patna University: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से पटना विश्वविद्यालय…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ तैयारी की सोमवार को समीक्षा…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…