India News (इंडिया न्यूज),IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे सीरीज का भी उसी अंदाज में आगाज किया है। वडोदरा के नए स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को एकतरफा अंदाज में 211 रनों से हरा दिया। उपकप्तान स्मृति मंधाना ने लगातार चौथी पारी में 50 से ज्यादा रन बनाए, जिसके दम पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 314 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और महज 103 रनों पर ढेर हो गई।
टीम इंडिया ने रविवार 22 दिसंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में धमाकेदार शुरुआत की। इस मैच में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रही युवा बल्लेबाज प्रतीका रावल (40) ने मंधाना के साथ ओपनिंग की और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 110 रनों की शानदार साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी वनडे मैच में शानदार शतक और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार 3 अर्धशतक लगाने वाली मंधाना ने एक बार फिर 50 का आंकड़ा पार किया। मंधाना हालांकि अपना शतक पूरा नहीं कर पाईं और 91 के स्कोर पर आउट हो गईं। यह उनके वनडे करियर का चौथा मौका था, जब वह ‘नर्वस नाइंटीज’ पर आउट हुईं। स्मृति के आउट होने के बाद मध्यक्रम में कप्तान हरमनप्रीत कौर (34), ऋचा घोष (26) और जेमिमा रोड्रिग्ज (31) ने छोटी लेकिन तेज पारी खेली, जिसके दम पर टीम इंडिया बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। वेस्टइंडीज की ओर से 20 वर्षीय स्पिनर जेडा जेम्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 45 रन देकर 5 विकेट झटके।
जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और विस्फोटक ओपनर कियाना जोसेफ पारी की पहली ही गेंद पर रन आउट हो गईं। इसके बाद रेणुका सिंह और टाइटस साधु ने अपना जादू दिखाया, जिनकी स्विंग गेंदों का वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। रेणुका ने तीसरे और पांचवें ओवर में वेस्टइंडीज को दो बड़े झटके देकर टीम की हार पक्की कर दी थी। भारतीय पेसर ने सबसे पहले विंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज का विकेट लिया और फिर विस्फोटक बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन को बोल्ड किया। टाइटस ने रशदा विलियम्स को बोल्ड किया।
वेस्टइंडीज ने महज 11 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे और यह क्रम यहीं भी नहीं रुका। इसके बाद रेणुका ने विंडीज के मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया और 20.1 ओवर में उसके 8 बल्लेबाज महज 66 रन पर पवेलियन लौट चुके थे। रेणुका (5/29) ने शिमेन कैंपबेल को आउट कर 8वां विकेट लिया और अपना 5वां विकेट हासिल किया। इसके साथ ही युवा पेसर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। अंत में प्रिया मिश्रा और दीप्ति शर्मा ने टीम को 103 रनों पर समेट दिया और टीम इंडिया को जीत दिला दी।
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…