होम / Olympics 2036 की मेजबानी कर सकता है भारत

Olympics 2036 की मेजबानी कर सकता है भारत

India News Editor • LAST UPDATED : October 10, 2021, 7:51 am IST

Olympics 2036
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

2036 में होने वाले ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी भारत कर सकता है और अगर ऐसा हुआ तो ओलिंपिक का उद्घाटन समारोह अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने कहा है कि संघ 2036 के ओलिंपिक की मेजबानी के लिए इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के साथ बातचीत कर रहा है और इसके लिए बोली भी लगाएगा। पत्रकारों से बातचीत में नरेंद्र बत्रा ने कहा कि अगर मुझसे मौजूदा समय में उद्घाटन समारोह के आयोजन स्थल के बारे में पूछें तो वह निश्चित रूप से नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा।

भारत में यदि ओलिंपिक गेम्स हुए तो इस आयोजन उद्घाटन समारोह के लिए नरेंद्र मतोदी स्डेडियम से बड़ा कोई स्टेडियम नहीं है। उन्होंने कहा कि ओलिंपिक की मेजबानी भारत के तीन या चार शहरों में की जा सकती है। 2036 के ओलंपिक के लिए भारत बोली लगाएगा और भारत को ही मौका मिलने की संभावनाएं ज्यादा हैं। अगले कुछ सालों में इसको अंतरिम रूप दिया जाएगा। बता दें कि Narender Modi Stadium गुजरात के अहमदाबाद में है। पहले इस स्टेडियम का नाम मोटेरा स्टेडियम था लेकिन हाल ही इसका नाम बदलकर नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है।

Connect Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.