India News(इंडिया न्यूज), Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक के बाद एक जादू दिखा रही है। बता दें कि शुक्रवार को पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में भारत ने जीत अपने नाम की। 7 विकेट से पाकिस्तान को मात दी। इस पर कप्तान का बयान आया है जिसमें वो कह रही हैं कि इस जीत का श्रेय किस खिलाड़ी को जाता है। हालांकि प्रदर्शन तो सभी का अच्छा रहा लेकिन कप्तान ने गेंदबाजों की प्रशंसा में कमी नहीं रहने दी। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
IPL 2025: प्लेयर रिटेंशन और सैलरी कैप…,IPL मेगा ऑक्शन में हो सकते हैं ये बदलाव
कप्तान हरमनप्रीत कौर का बयान
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा कि हमारे गेंदबाजों और सलामी बल्लेबाजों ने अपना काम किया। पहला मैच हमेशा दबाव से भरा होता है क्योंकि आपको लय बनानी होती है। हमारी पूरी टीम ने अच्छा खेला। जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हम जल्दी विकेट लेने की बात कर रहे थे। बल्लेबाजी का श्रेय स्मृति और शेफाली को जाता है। हम इसी तरह निडर क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
रविंद्र जडेजा को इस वजह से नहीं मिली टीम इंडिया में एंट्री, जानें किस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस
इन खिलाड़ियों को दिया श्रेय
इसी मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाली दीप्ति शर्मा ने कहा कि मैं प्लान के मुताबिक गेंदबाजी कर पाई, जिससे मुझे अच्छा महसूस हुआ। मैं आत्मविश्वास से भरी हुई थी। एक यूनिट के तौर पर हम पिछले कुछ महीनों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमने कई कैंप अटेंड किए, जिससे काफी मदद मिली। मैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद से ही अपनी गेंदबाजी पर काम कर रही थी, जिससे मदद मिली। निदा डार अच्छी खिलाड़ी हैं, उनका विकेट अहम था।