Women’s T20 Asia Cup 2022: गेंदबाजों के बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में भारतीय बल्लेबाजी उस औदे की नहीं दिखी लेकिन टीम इंडिया की गेंदबाजी शानदार रही. थाईलैंड के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी नहीं चली तो गेंदबाजी ने ऐसा कमाल दिखाया की थाईलैंड के बल्लेबाजों नें सरेंडर कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने थाईलैंड के सामने 149 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में थाईलैंड 74 रन ही बना सकी और भारत ने ये मुकाबला 74 रन से जीत लिया.

भारत ने फाइनल में मारी एंट्री

भारत ने थाईलैंड को हराकर महिला एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 149 रन बनाए थे. जवाब में थाईलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 74 रन ही बना सकी.

शेफाली-हरमनप्रीत की जुझारु पारी

मैच में एक पल ऐसा लगा कि टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई है लेकिन पहले शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और उनके आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने मोर्चा संभाला. शेफाली वर्मा ने 28 गेंदो में 42 रन बनाए, वहीं कप्तान ने 30 गेंदों में 36 रन जुझारु पारी खेली.