खेल

भारत को फाइनल में पहली बार मिली हार, बांग्लादेश ने उलटफेर कर सबको चौंकाया

India News (इंडिया न्यूज),Under-19 Asia Cup 2024:अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने भारतीय टीम को हराकर बड़ा उलटफेर किया और लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। यानी बांग्लादेश की टीम अपने खिताब का बचाव करने में सफल रही। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी कम स्कोर वाला रहा और बांग्लादेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।

बांग्लादेश ने रचा इतिहास

बांग्लादेश की टीम ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। आपको बता दें, यह टूर्नामेंट 1989 से खेला जा रहा है। लेकिन बांग्लादेश की टीम अंडर-19 एशिया कप के इतिहास में सिर्फ दूसरी टीम बन गई है, जिसने दूसरी बार खिताब जीता है। वहीं, टीम इंडिया ने 8 खिताबी ट्रॉफियों पर कब्जा किया है। इन दोनों टीमों के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने 1-1 बार यह टूर्नामेंट जीता है। वहीं, यह सिर्फ पहला मौका है, जब टीम इंडिया को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले जब भी भारतीय टीम अंडर-19 एशिया कप का फाइनल खेली, तो उसने खिताब भी जीता।

भारतीय टीम ने जीता था टॉस

इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गेंदबाजों की ओर से भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय टीम बांग्लादेश की पारी को 198 रनों पर रोकने में सफल रही। इस दौरान युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, किरण चोरमले, केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे ने 1-1 विकेट लिया। वहीं, बांग्लादेश के लिए रिजान हसन ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। मोहम्मद शिहाब जेम्स ने भी 40 रनों का योगदान दिया। फरीद हसन ने भी 39 रनों की पारी खेली।

भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब

199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम इंडिया को पहला झटका आयुष म्हात्रे के रूप में 4 रन पर ही लग गया। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे, जिसके कारण भारतीय टीम मैच में वापसी नहीं कर सकी। वैभव सूर्यवंशी भी इस मैच में सिर्फ 9 रन ही बना सके। उनके अलावा केपी कार्तिकेय 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे और सी आंद्रे सिद्धार्थ भी 20 रन बनाकर लौटे। निखिल कुमार अपना खाता भी नहीं खोल सके। कप्तान मोहम्मद अमन ने जुझारू पारी जरूर खेली, लेकिन वह भी टीम को जीत नहीं दिला सके और भारतीय टीम 44.5 ओवर में 249 रन पर ढेर हो गई।

सीरिया का होगा बंटवारा? 50 साल तक बाप-बेटे का रहा कब्जा, अब किसकी बनेगी सरकार ?

तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, महुआ से लड़ेंगे चुनाव विधानसभा चुनाव ; हाजीपुर में किया ऐलान

Divyanshi Singh

Recent Posts

कंपकंपाती ठंड में मूसलाधार बारिश की दस्तक, दिल्ली एनसीआर समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल

इसके प्रभाव से 16 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना…

6 minutes ago

भारत के मोस्ट वांटेड को मिला बांग्लादेश का प्यार, खूंखार आतंकी पर दिखाई दया, मामला जान खौल जाएगा खून

हाईकोर्ट ने मंगलवार को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के पूर्व गृह मंत्री लुत्फ़ुज्जमां बाबर और…

19 minutes ago

कुंभ को लेकर स्टीव जॉब्स ने ऐसा क्या लिखा,जिसे देख गदगद हो गए सनातनी,4.32 करोड़ रुपये में बिका ये लेटर

एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल प्रयागराज पहुंचीं, जहां उन्हें कमला नाम…

30 minutes ago