इंडिया न्यूज, दुबई:
India-Pak Bilateral Series : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने खुलासा किया कि कि पाकिस्तान में 2023 में होने वाला एशिया कप 50 ओवरों का टूनार्मेंट होगा। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राजा ने भारत के खिलाफ निकट भविष्य में द्विपक्षीय सीरीज को लेकर भी बड़ी बात कही।
बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बैठक पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच द्विपक्षीय सीरीज शुरू करने के लिए बहुत काम करने की जरूरत है।
दोनों बोर्ड के बीच कुछ सहज स्तर तैयार करने की जरूरत है और फिर हम देख सकते हैं कि हम कितने आगे बढ़ सकते हैं। कुल मिलाकर हमारी अच्छी चर्चा हुई।
रमीज राजा ने हाल में दुबई में एशियाई क्रिकेट काउंसिल की बैठक में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने एशिया कप के आयोजन को लेकर चर्चा की। उन्होंने इस बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से भी मुलाकात की।
उन्होंने पीसीबी की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, ह्यएसीसी ने इस पर सहमति और मंजूरी दी कि 2023 में पाकिस्तान में होने वाली प्रतियोगिता 50 ओवरों की होगी और यह सितंबर में खेली जाएगी।
यह आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 के लिहाज से अच्छा फैसला है, जो कि अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा।
रमीज राजा ने भले ही कहा है कि टूनार्मेंट पाकिस्तान में होगा, लेकिन अगर वर्तमान राजनीतिक तनाव बरकरार रहता है, तो भारत का अपने पड़ोसी देश का दौरा करना मुश्किल है। ऐसी स्थिति में 2018 की तरह टूनार्मेंट का आयोजन दुबई में किया जा सकता है।
(India-Pak Bilateral Series)
उन्होंने कहा कि हम टूनार्मेंट की मेजबानी करना चाहते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि इसका आयोजन शानदार तरीके से होगा। एसीसी ने इसके साथ ही पुष्टि की है कि श्रीलंका में अगले साल होने वाला एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, क्योंकि अगले वर्ष आस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।
उन्होंने कहा, एसीसी बैठक से इतर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से मिला था। हमें क्रिकेट में मजबूत रिश्ते बनाने की जरूरत है। मेरा यह भी मानना है कि राजनीति को जितना संभव हो सके खेल से दूर रखना चाहिए और हमारा हमेशा ऐसा रुख रहा है।
भारत और पाकिस्तान के बीच 2013 से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो रही है। टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी।
(India-Pak Bilateral Series )
Read Also : Benefits Of Jackfruit कोलेस्ट्रॉल को कम करने में कटहल के बीज लाभदायक
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…