इंडिया न्यूज़(Asia Cup 2023): एशियन क्रिकेट काउंसिल ने गुरुवार को 2023-24 में होने वाले क्रिकेट मैंचो का कैंलेंडर जारी कर दिया है। इस बात की जानकारी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने बताया कि मेंस एशिया कप 2023 सितंबर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान एक ग्रुप में होंगे। हालांकि, अभी तक मेंस एशिया कप के आयोजन स्थल के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इससे पहले कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी और इस मल्टी नेशन ट्रॅाफी का आयोजन तटस्थ स्थल पर होगा। जय शाह के इस बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी। हांलाकि, अब रमीज राजा की जगह नजम सेठी को पीसीबी का अध्यक्ष बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार तय करेगी कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भारत खेलने जाना है या नहीं जाना है।

जय शाह के ट्विट के अनुसार सितंबर में होने वाले एशिया कप में कुल 6 टीमें शामिल होंगी, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है। एक ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और क्वलिफायर -1 हैं। वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को रखा गया हैं। टूर्नामेंट में कुल 13 मैच होंगे। लीग स्टेज में 6 मैच होंगे। हर ग्रुप से दो टीमें अगले दौर में पहुंचेंगी, फिर राउंड रॅाबिन फॅार्मेट सुपर-4 होगा। जिसमें 4 टीमें शामिल होंगी, जिनके बीच कुल 6 मैच होंगे, इन सब के बाद फाइनल मैच होगा।