India News (इंडिया न्यूज), Women Cricket: श्रीलंका के दांबुला में होने वाले महिला टी20 एशिया कप में गत चैंपियन भारत अपने अभियान की शुरुआत 19 जुलाई को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। 19 जुलाई से 28 जुलाई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में महाद्वीप की शीर्ष आठ टीमें हिस्सा लेंगी। पिछली बार से अलग इस बार आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान, यूएई और नेपाल को ग्रुप ए में रखा गया है। जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया को ग्रुप बी में रखा गया है। वहीं इस टूर्नामेंट में एक बार फिर मैच अधिकारियों की पूरी टीम महिला होगी।

भारत-पाक में होगा भिड़ंत

एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा जारी किए गए अपडेटेड शेड्यूल के अनुसार, पाकिस्तान के बाद भारत 21 जुलाई को यूएई से भिड़ेगा। उसके बाद 23 जुलाई को नेपाल से मुकाबला होगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें 26 जुलाई को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जबकि फाइनल 28 जुलाई को होगा। भारत, पाकिस्तान, यूएई, नेपाल, मेजबान श्रीलंका और बांग्लादेश के अलावा थाईलैंड और मलेशिया भी भाग लेने वाली अन्य टीमें हैं। भारत एशिया कप में सात खिताब जीतने वाली सबसे सफल टीम है, जो 2012 से टी20 प्रारूप में खेला जाता रहा है।

Afghanistan Cricket: अफगानिस्तान के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, तालिबान ने भारत को कहा धन्यवाद -IndiaNews

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने हासिल की यह खास उपलब्धि, T20 वर्ल्ड कप में पहली बार किया ये कारनामा-IndiaNews