South Africa के खिलाफ टी-20 सीरीज में विराट-रोहित को दिया गया आराम, अर्शदीप और उमरान को मिली टीम में जगह

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए भारत की टी-20 टीम का ऐलान हो चुका है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के कईं बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और कईं युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।

इस सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है। विराट और रोहित इन दोनों ही खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है। इसके साथ-साथ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है।

सूर्यकुमार यादव और रविंद्र जडेजा चोट के चलते इस सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। टीम में कईं नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। जिसमें अर्शदीप सिंह और उमरान मालिक जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं। इस सीरीज में हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी हो रही है।

टी-20 सीरीज के लिए भारत की टीम

केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी-20
    9 जून, दिल्ली
  • दूसरा टी-20
    12 जून, कटक
  • तीसरा टी-20
    14 जून, विशाखापट्टनम
  • चौथा टी-20
    17 जून, राजकोट
  • पांचवां टी-20
    19 जून, बेंगलुरु

इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट के लिए भी हुआ टीम का ऐलान

इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। पिछले साल भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच कोरोना के कारण पुननिर्धारित कर दिया गया था। जो कि 1-5 जुलाई के बीच बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए भी चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान कर दिया है।

इस टेस्ट मैच के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार टीम में जगह दी गई है। इस टेस्ट मैच के बाद भारत को इंग्लैंड में सिमित ओवरों की सीरीज भी खेलनी है। लेकिन उसके लिए भारतीय टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा की भी एंट्री हो चुकी है।

बर्मिंघम टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

South Africa

ये भी पढ़ें : IPL2022 में Dhoni की कप्तानी में लगा Chennai Super Kings पर सबसे बड़ा दाग

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

India News Desk

Recent Posts

गजब ही है! इस शहर में बंदूक अपने पास रखने पर नहीं है कोई बैन, उल्टा हथियार साथ में रखने का बना हुआ है कानून

दिलचस्प बात यह है कि हर किसी को कानून का पालन करने की आवश्यकता नहीं…

4 minutes ago

‘नहीं हटाउंगी बुर्का’ हाईकोर्ट के जज से भिड़ गई मुस्लिम महिला वकील, जब मंगवाई गई रिपोर्ट तो…

High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…

10 hours ago