India News (इंडिया न्यूज), Arjun Babuta: पेरिस ओलंपिक में तीसरा दिन भारत के लिए अच्छा नहीं गुजरा। भारत के स्टार शूटर अर्जुन बाबूता पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में पदक से चूक गए। अर्जुन बाबूता 15वें शॉट तक शीर्ष तीन में थे। कभी दूसरे तो कभी तीसरे नंबर पर आते, लेकिन पदक नहीं जीत पाए। एक समय वे पहले स्थान पर चल रहे लिहे शेंग से 0.1 अंक पीछे थे। इसके बाद उनका फॉर्म खराब हुआ और 16वें शॉट के बाद वे चौथे स्थान पर खिसक गए। चौथे स्थान पर पहुंचते ही वे 17वें और 18वें शॉट में एलिमिनेशन में पहुंच गए। उनका सामना मरीचित मीरान से था।

अर्जुन के हाथ लगी निराशा

बता दें कि, निशानेबाज अर्जुन बबूता अपने 17वें प्रयास में 10.3 शॉट लगाए, जबकि मीरान ने 10.6 शॉट लगाए। 18वें प्रयास में मीरान ने फिर 10.6 शॉट लगाए, जबकि बाबूता ने 9.9 शॉट लगाए। इसके साथ ही बाबूता कुल 230 स्कोर के साथ एलिमिनेशन में पहुंच गए। वहीं, चीन के शेंग लिहाओ ने 252.2 के ओलंपिक रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। वहीं स्वीडन के विक्टर लिंडग्रेन ने 251.4 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता। क्रोएशिया के मारीच मिरान ने 230 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। अर्जुन का अंतिम स्कोर 208.4 रहा।

Rohan Bopanna ने टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान किया, Paris Olympics में खेला अपना आखिरी मैच

अर्जुन क्वालीफिकेशन में सातवें स्थान पर रहे और उन्होंने आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाई। 25 वर्षीय बबूता ने क्वालीफिकेशन में 105.7, 104.9, 105.5, 105.4, 104.0 और 104.6 अंकों की सीरीज के साथ कुल 630.1 अंक हासिल किए।

आज मेरा दिन नहीं था- बबूता

पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में चौथा स्थान हासिल करने पर भारतीय निशानेबाज अर्जुन बबूटा ने कहा कि आज मेरा दिन नहीं था। मुझे इसे स्वीकार करना होगा और आगे बढ़ना होगा। यह निश्चित रूप से मुझे मजबूत बनाएगा। मैंने कल अभिनव बिंद्रा से भी बात की और आज मैच से पहले उन्होंने मेरा समर्थन किया।

Asia Cup 2025: 2025 पुरुष एशिया कप होस्ट करेगा भारत, ये देश करेगा 2027 में टूर्नामेंट का आयोजन