India vs Australia: टीम इंडिया ने शुक्रवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 263 रन पर समेटने के बाद स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 21 रन बना लिये। कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल चार रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के लिए उसमान ख्वाजा (81) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (72) ने अच्छी पारियां खेली। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार, जबकि रविंद्र जडेजा और अश्विन ने 3-3 विकेट चटकाए। बता दें कि टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।
टीम इंडिया 242 रन पीछे
टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 242 रन पीछे है जबकि उसके सभी विकेट शेष हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की। पहले विकेट के लिए वॉर्नर और ख्वाजा ने 50 रन जोड़े। वॉर्नर 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लाबुशेन और स्टीव स्मिथ लगातार गेंदों पर अश्विन का शिकार बने। लाबुशेन ने 18 रन बनाए और स्मिथ पहली गेंद पर ही खाता खोले बिना आउट हो गए। ट्रेविस हेड भी 12 रन बनाकर शमी का दूसरा शिकार बने।
इसके बाद ही उस्मान ख्वाजा भी 81 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने। राहुल ने शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा। छठे नंबर पर आए पीटर हैंड्सकॉम्ब ने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की। वह 72 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान पैट कमिंस ने 33 रन बनाए और हैंड्सकॉम्ब के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। वहीं, नाथन लियोन 10 रन बनाकर आउट हुए।
दोनों टीम इस प्रकार है
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकोंब, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन और मैथ्यू कुन्हेमन।