India News (इंडिया न्यूज), IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस मैच से पहले ऐसी खबर आ रही है जो टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। दरअसल, टीम इंडिया को रोकने के लिए मेलबर्न में एक ऐसी तरकीब आजमाई गई है जो उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से रोक सकती है। आइए आपको बताते हैं क्या है मामला? टीम इंडिया को रोकने के लिए मेलबर्न की पिच को काफी हद तक बदल दिया गया है। मेलबर्न के पिच क्यूरेटर ने सोमवार को मीडिया को बताया कि इस बार MCG की पिच पर ज्यादा घास छोड़ी जाएगी।

क्या कहा मेलबर्न के पिच क्यूरेटर ने?

मेलबर्न के पिच क्यूरेटर मैट पेज ने कहा कि वह चाहते हैं कि टेस्ट मैच थोड़ा रोमांचक हो, इस पर एक्शन देखने को मिले। इसलिए इस बार मेलबर्न की पिच पर ज्यादा घास छोड़ी गई है। क्यूरेटर के मुताबिक, गेंदबाजों को पिच से थोड़ा ज्यादा फायदा मिल सकता है लेकिन फिर भी 22 गज की पट्टी बल्लेबाजी के लिए भी अच्छी रहेगी। गेंद पुरानी हो जाने के बाद मेलबर्न में रन बनाना आसान हो जाएगा।

क्राइम ब्रांच और चिनहट पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, बैंक लॉकर लूटकांड के दो आरोपी ढेर

स्पिनर्स को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी

मेलबर्न के पिच क्यूरेटर ने बताया कि एमसीजी की पिच लगभग न के बराबर टूटेगी और स्पिनर्स को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी। उनके मुताबिक पिछले चार-पांच सालों से मेलबर्न की पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल रही है। यह पिच पर्थ जितनी तेज तो नहीं होगी लेकिन पिच पर उछाल और गति काफी होगी। नई गेंद से गेंदबाजों को ज्यादा सीम मूवमेंट मिलेगी।

घर पर हुए हमले को लेकर अल्लू अर्जुन का पहला पोस्ट आया सामने, इस अंदाज में ‘पुष्पा 2’ की क्रू को कही ये बात!

मेलबर्न में 10 साल से नहीं हारा भारत

वैसे मेलबर्न का मैदान टीम इंडिया के लिए अच्छा रहा है। पिछले 10 सालों से टीम इंडिया इस मैदान पर नहीं हारी है। साल 2014 में टीम इंडिया ने यहां टेस्ट ड्रॉ कराया था। इसके बाद 2018 में भारतीय टीम ने 137 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2020 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था। हालांकि ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने इस मैदान पर 14 में से 4 मैच जीते हैं और 8 हारे हैं।