India News (इंडिया न्यूज), India vs Bangladesh Schedule: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू हो रही है। इस सीरीज के बाद तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी। लेकिन अब इस सीरीज में एक बदलाव हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का नया शेड्यूल जारी किया है। बीसीसीआई ने बताया है कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज का पहला मैच अब धर्मशाला में नहीं खेला जाएगा। इसका आयोजन ग्वालियर में किया जाएगा। हाल ही में ग्वालियर में नया क्रिकेट स्टेडियम बनाया गया है। बीसीसीआई ने भारत-इंग्लैंड सीरीज में भी बदलाव किया है।

कब-कब खेले जाएंगे मैच

दरअसल भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाना था। लेकिन यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपग्रेडेशन का काम चल रहा है। इसी वजह से पहला टी20 मैच ग्वालियर शिफ्ट कर दिया गया है। ग्वालियर में श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में और दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। दूसरा मैच दिल्ली और तीसरा मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।

फिर टला Vinesh Phogat पर फैसला, अब इस दिन आएगा मेडल का रिजल्ट

भारत-इंग्लैंड के शेड्यूल में भी हुआ बदलाव

बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज में बदलाव हुआ है। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम जनवरी 2025 में भारत का दौरा करेगी। यहां उसे पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच 22 जनवरी और दूसरा 25 जनवरी को खेला जाएगा। पहला मैच चेन्नई और दूसरा मैच कोलकाता में खेला जाना है। लेकिन अब दोनों के आयोजन स्थलों में बदलाव कर दिया गया है। अब पहला मैच कोलकाता और दूसरा मैच चेन्नई में खेला जाएगा।

ओलंपिक में 124 साल बाद होगी क्रिकेट की वापसी, Los Angeles में भारत को होगी गोल्ड की उम्मीद