India News (इंडिया न्यूज़), IND VS BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज का आगाज़ 19 सितंबर से हो रहा है। सीरीज शुरू होने का समय लगभग करीब आने वाला है। इन सबके बीच बांग्लादेश के बल्लेबाज लिट्टन दास ने बड़ी चिंता व्यक्त की है। लिट्टन को भारत के दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा, विराट कोहली का डर नहीं सता रहा है। बल्कि गेंद का डर सता रहा है। ऐसा क्यों है की लिट्टन को गेंद का डर सता रहा है। असल में भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए SG की गेंद का उपयोग होता है। भारत के अलावा बाकी ज्यादातर देशों में टेस्ट के लिए कूकाबुरा की गेंद का उपयोग होता है।
लिटन दास को SG बॉल से लगता है डर
लिटन दास इसी बॉल से डरते हैं। दोनों की सीम में काफी फर्क है। कूकाबुरा बॉल पुरानी होने के बाद बल्लेबाज को कम परेशान करती है, जबकि SG बॉल के साथ इसका ठीक उल्टा होता है। लिट्टन दास ने गेंद के उपर बात करते हुए कहा कि भारत में गेंद अलग होगी। SG बॉल के खिलाफ खेलना थोड़ा कठिन होता है। कूकाबुरा गेंद जब पुरानी होती है, तब उसे खेलना आसान हो जाता है। SG बॉल के साथ उल्टा है। जब पुरानी SG बॉल हो तो उससे बचना काफी मुश्किल हो जाता है।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उनकी ही सरजमीं पर दी थी करारी शिकस्त
हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उन्हीं के घरेलू मैदान में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था। यह देखते हुए भारतीय खिलाड़ियों को बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहिए। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू हो रही है। सीरीज के पहले मैच के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा बांग्लादेश ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम
नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक