इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली (India vs Derbyshire):
भारत और डर्बीशायर (India vs Derbyshire) के बीच पहला टी-20 वार्म-उप मुकाबला डर्बी के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मैच में भारत ने डर्बीशायर को 7 विकेट से मात दे दी। इस मैच में डर्बीशायर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने डर्बीशायर की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।
पूरे मैच में डर्बीशायर की टीम इस खराब शुरुआत से उबर ही नहीं पाई। जिसका परिणाम यह हुआ कि डर्बीशायर कि टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में महज 150 रन बनाए। पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल थी, लेकिन डर्बीशायर के बल्लेबाज इसका फ़ायदा नहीं उठा सके। इस पिच पर भारत जैसी टीम के लिए यह बहुत काम स्कोर था।
ये भी पढ़ें : बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन 400 के पार पहुंचना चाहेगा भारत, रविंद्र जडेजा से होगी शतक की उम्मीद
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत भी कुछ ख़ास अच्छी नहीं थी। ऋतुराज गायकवाड़ महज 3 रन बनाकर ही पवेलियन वापिस लौट गए। लेकिन इसके बाद संजू सैमसन और दीपक हुड्डा ने भारतीय पारी को संभाल लिया और दोनों बल्लेबाजों के बीच 51 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी हुई।
हालांकि इसके बाद संजू 38 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव ने शुरुआत से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। दूसरी ओर दीपक हुड्डा ने भी अपनी फॉर्म का फायदा उठाया और एक शानदार अर्धशतक जमाया।
दीपक हुड्डा ने 59 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी 22 गेंदों में नाबाद 36 रन की पारी खेली और भारत को पहले वार्म-उप मुकाबले में 7 विकेट से जीत दिला दी।
ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
शान मसूद (कप्तान), लुइस रीस, वेन मैडसेन, ल्यूस डु प्लॉय, ब्रुक गेस्ट (विकेटकीपर), मैटी मैककिर्नन, एलेक्स ह्यूजेस, बेन एचिसन, मार्क वाट, जॉर्ज स्क्रिमशॉ, हिल्टन कार्टराइट
ये भी पढ़ें : रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 222 रन की साझेदारी के साथ रचा इतिहास
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज यानि बुधवार (20 नवंबर) को…
Harini Amarasuriya: श्रीलंका को नया प्रधानमंत्री मिल गया है। जहां हरिनी अमरसूर्या ने देश के…
Palestine thanks India: इजरायल और हमास के बीच युद्ध की वजह से सबसे अधिक प्रभावित…
Horoscope 20 November 2024: बुधवार, 20 नवंबर को पुष्य नक्षत्र में कर्क और तुला समेत…
Imran Khan Release Protest: पाकिस्तान में फिर से कुछ बड़ा होने वाला है। ठीक वैसा…
गर्लफ्रेंड के ब्रेस्ट पर चुटकुले सुनाना इस कॉमेडियन को पड़ा भारी, माता-पिता को करना पड़ा…