India News (इंडिया न्यूज), IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ अपना 5वां और अंतिम टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार खेल दिखाते हुए जो रूट को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही जडेजा ने रूट को कुल आठवीं बार अपना शिकार बनाया।

जडेजा के सबसे अधिक शिकार

  1. 8 – जो रूट
  2. 8 – स्टीव स्मिथ
  3. 8 – एंजेलो मैथ्यूज
  4. 7 – एलिस्टेयर कुक
  5. 7- मोईन अली
  6. 7 – पैट कमिंस

ALSO READ: 100 वां टेस्ट मैच खेलने उतरे अश्विन ने दी डेब्यूटंट को कैप, रजत पाटीदार की जगह मिला मौका

218 रन पर सिमटी इंग्लैंड

इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भारतीय स्पिनर्स के सामने मैच के पहले दिन ही 218 रन पर ढेर हो गई है। इंग्लैंड की बल्लेबाजी भारतीय स्पिनर्स के जाल फंसकर बिखर गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 5, अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने 4 और स्टार ऑलराउंडर जडेजा ने एक विकेट चटकाया।

ALSO READ: पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण ने अश्विन पर लगाया बड़ा आरोप, कह दी यह बड़ी बात