India News (इंडिया न्यूज), Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हार गई है। भारतीय हॉकी टीम जर्मनी से 3-2 से मैच गंवा दिया है। हॉकी का फाइनल मुकाबला अब जर्मनी और नीदरलैंड के बीच होगा। भारतीय टीम अब ब्रॉंज मेडल के लिए स्पेन से खेलेगी।
सेमीफाइनल में भारत को जर्मनी से मिली हार
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत का सफऱ काफी शानदार रहा। भारत ने पेरिस ओलंपिक में जितने भी मुकाबले खेले उसमें केवल एक मैच में उसे हार मिली और एक मैच ड्रा रहा। बाकी सभी मुकाबलों में उसे जीत मिली है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड पर जीत के साथ ओलंपिक में शुरुआत की थी वहीं दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड से उसे ड्रा खेलना पड़ा। वहीं बेल्जियम से हार के बाद भारतीय टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और बाकी दो मैचों में जीत दर्ज की।
भारत ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया। ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ये जीत 52 साल बाद आई। वहीं क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया। लेकिन पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम जर्मनी से अपना मुकाबला हार गई। भारतीय हॉकी टीम जर्मनी से 3-2 से मैच गंवा दिया है
Vinesh Phogat ने इंडिया को दी बड़ी खुशखबरी, फाइनल में पहुंचते ही रच दिया इतिहास