इंडिया न्यूज (India News) SAFF Championship:(India vs Nepal Football) सैफ चैंपियनशिप 2023 में भारतीय फुटबॉल टीम ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। शनिवार (24 जून) को ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में भारत ने नेपाल को 2-0 से मात दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अपन पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया था। इस ग्रुप से कुवैत की टीम पहले ही अंतिम-4 में पहुंच चुकी है। अब भारत और कुवैत की टीमें 27 जून को आमने-सामने होंगी। तब दोनों सेमीफाइनल की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए उतरेंगी।

 

पहले हॉफ का खेल-

पहले हॉफ में कोई भी टीम गोल करने में सफल नही रही थी। पहले हॉफ में 65 प्रतिशत पोजेशन भारत के पास था। वहीं 33 प्रतिशत पोजेशन नेपाल के पास था। शॉट की बात करें तो दोनों टीमों ने 3-3 शॉट लगाए। जिसमें से नेपाल का एक शॉट ऑन टार्गेट था। जबकी, भारत का एक भी शॉट ऑन टारगेट नहीं था। दोनों टीमों को एक-एक कॉर्नर भी मिला, लेकिन कोई भी टीम इसका फाएदा नहीं उठा सकी।

दूसरे हॉफ का खेल-

भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में वापसी की। उसने इस हाफ में लगातार हमले किए। भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में गोल के लिए 10 प्रयास किए। इनमें से पांच शॉट टारगेट पर रहे। पहले हॉफ में एक शॉट टारगेट पर रखने वाला नेपाल दूसरे हॉफ में चार प्रयास किए, लेकिन वह एक भी शॉट टारगेट पर नहीं रख सकी। वहीं दूसरा हॉफ भारत के नाम रहा भारत ने दो गोल दागकर मैच को अपने नाम कर लिया।

कब और किसने किया गोल-
पहला गोल- भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने पहला गोल मैच के 61वें मिनट में किया।
दूसरा गोल- दूसरा गोल महेश सिंह किया। उन्होने 70वें मिनट में किया
मैच में सहायक कोच महेश गवली ने संभाली टीम की कमान
भारत को मुख्य कोच इगोर स्टिमैक को भारत और पाकिस्तान के मैच में  रेड कार्ड दिखाया गया था। इस वजह से वह इस मैच में भारत की कामन नहीं संभाले। इस मैच में उनकी जगह सहायक कोच महेश गवली ली थी।  स्टिमैक पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है। वह कुवैत के मैच से वापस लौट आएंगे