India News (इंडिया न्यूज़),India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला 2 सितंबर, शनिवार (आज) को भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। बता दें पिछले 2 दिनों से कैंडी का मौसम ठीक नहीं है। वहां बारिश हो रही थी और आसमान में बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार कैंडी का मौसम ठीक नहीं है। वहां बारिश हो रही थी और आसमान में बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे थे।
एनआई की रिपोर्ट के की माने तो कैंडी में आज बारिश होने की संभीवना है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार कैंडी में बारिश होने की संभावना 50 प्रतिशत से भी ज्यादा है। उन्होंने अपने वेबसाइट के जरिए बताया है कि 12:30 बजे बारिश की संभावना 71 प्रतिशत हैं। दोपहर डेढ़ बजे 63 प्रतिशत और ढाई बजे 65 परसेंट बारिश होने की संभावना है। भारत-पाक का मुकाबला फैंस को अब कम ही देखने को मिलता है ऐसे में क्रिकेट फैंस यही चाहेंगे कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला जरूर हो।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में अब तक 13 बार भिड़ी हैं, जहां टीम इंडिया ने 7 मैचों में जीत दर्ज की है वहीं पाकिस्तान ने 5 मैचों में बाजी मारी है। जबकि, एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को 7 बार जीत चुकी है जबकि पाकिस्तान ने 2 बार ट्रॉफी पर जमाया है।
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
पाकिस्तान की टीम: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैय्यब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी।
ये भी पढ़ें –
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…