India News(इंडिया न्यूज), India vs Pakistan: भारतवासियों में क्रिकेट का क्रेज इतना बढ़ा हुआ है कि लोग मैच देखना कभी नहीं भूलते। खासकर जब मुकाबला भारत और पाकिस्तान का हो, इन दो टीमों का केवल मुकाबला नहीं होता बल्कि इमोशंस कुछ ज्यादा देखने को मिलते हैं। इस बीच भारत और पकिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम में भी काफी भीड़ इकट्ठी हो जाती है। लेकिन आज हम इस खबर के साथ क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं। आपको बता दें कि 19 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में इस बार फैंस को फ्री एंट्री मिलेगी। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
टी20 एशिया कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है। इसमें भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच 19 जुलाई को पाकिस्तानी महिला टीम के खिलाफ खेलेगी। अब इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। श्रीलंका क्रिकेट ने प्रेस रिलीज में कहा कि सभी मैचों का अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया जाएगा और फैंस को स्टेडियम में फ्री एंट्री दी जाएगी। अब फैंस स्टेडियम में जाकर महिला टी20 एशिया कप के सभी मैच फ्री में देख सकते हैं। सभी 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। इसमें भारतीय महिला टीम ग्रुप-ए में शामिल है।
इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल शामिल हैं। वहीं ग्रुप-बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट में कुल 15 मैच होंगे, जिसमें दो सेमीफाइनल और एक फाइनल शामिल है। फाइनल मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा।
भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच 19 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 21 जुलाई को यूएई और 23 जुलाई को नेपाल के खिलाफ खेलेगी। भारत गत चैंपियन है और उसने रिकॉर्ड सात बार टूर्नामेंट जीता है। यूएई अपना पहला मैच दोपहर 2 बजे नेपाल के खिलाफ खेलेगा। श्रीलंका टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 20 जुलाई को शाम 7 बजे बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।
सुर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह ने Anant-Radhika के शादी में लूटी लाइमलाइट, देखें तस्वीरें
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन। रिजर्व: श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह।
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…