India News (इंडिया न्यूज), IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच जंग शुरू होने ही वाली है। वैसे तो विराट-गिल-शमी जैसे खिलाड़ियों को पाकिस्तान के लिए खतरा माना जा रहा है। लेकिन, पाकिस्तान की टीम को रोहित शर्मा के ‘कौवे’ से भी खतरा है। अब आप सोच रहे होंगे कि रोहित शर्मा का ये ‘कौवा’ कहां से आया? तो ऐसा नहीं है कि ये ‘कौवा’ अचानक चैंपियंस ट्रॉफी में आ गया है। बल्कि, ये पिछले 9 सालों से टीम इंडिया और रोहित शर्मा के साथ है। और, बड़ी बात ये है कि जब भी इसका सामना पाकिस्तान से होता है तो ये भी उसी तरह का प्रदर्शन करता है, जिस तरह के प्रदर्शन के लिए विराट कोहली जाने जाते हैं। रोहित शर्मा और टीम इंडिया का ये ‘कौवा’ हार्दिक पांड्या है। तो आखिर यह हार्दिक पांड्या के ‘कौवा’ नाम की क्या कहानी है?

रोहित-हरभजन का वीडियो, हार्दिक को कहा- ‘कौवा’!

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले रोहित शर्मा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वे हरभजन सिंह से बात करते नजर आ रहे हैं। इसी बातचीत के दौरान रोहित और हरभजन दोनों ही हार्दिक को कौआ कहकर संबोधित करते हैं। हालांकि, रोहित यह भी कहते हैं कि हार्दिक को बुरा लगेगा। उन्हें यह नाम पसंद नहीं है। लेकिन हरभजन कहते हैं कि वह उनके भाई हैं।

रोहित का कौआ पाकिस्तान नहीं छोड़ेगा!

अब आप जान गए होंगे कि रोहित शर्मा का ‘कौआ’ कौन है। लेकिन यह ‘कौआ’ यानी हार्दिक पांड्या दुबई में पाकिस्तान के लिए खतरा कैसे बन सकते हैं, आइए जानते हैं। दरअसल, हार्दिक गेंद और बल्ले से अपने बेजोड़ प्रदर्शन के जरिए पाकिस्तान के लिए खतरा बन सकते हैं। जैसा कि हरभजन भी वीडियो में कह रहे हैं कि वे ऐसे बल्लेबाज हैं जो नीचे आकर बड़े शॉट लगाने की क्षमता रखते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ कितने खतरनाक हो जाते हैं हार्दिक?

हार्दिक पांड्या को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना कितना पसंद है, इसका अंदाजा आप उस टीम के खिलाफ अब तक खेले गए वनडे मैचों के आंकड़ों से लगा सकते हैं। हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 पारियों में 70 (69.66) की औसत से 209 रन बनाए हैं। इस दौरान हार्दिक ने 11 छक्के और 13 चौके लगाए। इसके अलावा उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के 8 विकेट भी चटकाए हैं।

शर्मनाक! UP के देवरिया में नाबलिग से दुष्कर्म ! पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पाकिस्तान में मोक्ष को तरस रहे थे 400 मरे हुए हिंदू, CM Yogi ने किया ऐसा काम…सनातनियों के मुंह से निकला आशीर्वाद