India News (इंडिया न्यूज), BGT Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सीरीज के पहले मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी। अब सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल के साथ खेला जाएगा। इस मैच को लेकर भारतीय टीम ने कड़ी तैयारियां की थीं, खासकर पिंक बॉल टेस्ट के लिए, लेकिन टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई है। भारत ने पिंक बॉल टेस्ट की तैयारियों के लिए कैनबरा के मानुका ओवल में प्राइम मिनिस्टर X1 के खिलाफ दो दिवसीय वॉर्म अप मैच खेलने की योजना बनाई थी। हालांकि, पहले दिन लगातार बारिश के कारण मैच का टॉस भी नहीं हो सका और दिन को रद्द कर दिया गया। ऐसे में अब भारतीय टीम के पास सिर्फ एक ही दिन बचा है अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए।
इस वॉर्म अप मैच का महत्व इस बात से भी बढ़ गया है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। उनके लिए यह वॉर्म अप मैच बेहद अहम है, ताकि वे खुद को यहां की परिस्थितियों में ढाल सकें। पर बारिश के चलते रोहित का ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस कर पाना मुश्किल लग रहा है, अगर ऐसा नहीं हो पाया तो यह परिस्थिति उनके लिए मसीबत बन सकती है। इसके अलावा शुभमन गिल भी चोट से ठीक होकर टीम के साथ जुड़ गए हैं, और इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी के बाद बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हो सकता है। ऐसे में टीम इंडिया को अब सिर्फ एक दिन में अपने संयोजन और प्लेइंग-11 के बारे में फैसला करना होगा।
क्योंकि अब भारतीय टीम को सिर्फ एक ही दिन मिल रहा है, इस स्थिति को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। अब 6 दिसंबर को होने वाले इस वॉर्म अप मैच का दूसरा दिन 50-50 ओवर के मैच के रूप में खेला जाएगा। इसमें टीम इंडिया को 50 ओवर बल्लेबाजी और 50 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा, ताकि पूरी टीम को पिंक बॉल से खेलने का पर्याप्त अनुभव मिल सके। इस बदलाव के बाद उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम अपनी तैयारियों को पूरा करने में सफल रहेगी, हालांकि बारिश ने पहले दिन का खेल रद्द कर दिया, जिससे टीम इंडिया की चुनौती और बढ़ गई है।
क्रिकेट जगत में हड़कंप, इस तेजतर्रार गेंदबाज ने किया जेंटलमैन गेम को कलंकित, हुआ गिरफ्तार
Lucky Zodiac Sign: मंगलवार, 7 जनवरी को चंद्रमा मीन राशि से मेष राशि में गोचर…
India News (इंडिया न्यूज), Announcement of District Heads: मध्य प्रदेश में बीजेपी के जिलाध्यक्षों की…
India News (इंडिया न्यूज़),CM Yogi meeting on hmpv outbreak: भारत में एक साथ एचएमपीवी के…
केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली भारत का अकेला स्टेट है जिसका रेवेन्यू सरप्लस है।UP…
India News (इंडिया न्यूज), HMPV Virus: उत्तराखंड के देहरादून में चीन से आए कोरोना वायरस…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 के दौरान भारतीय रेलवे ने तीर्थयात्रियों की…