India vs Sri Lanka 3rd T20 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

India vs Sri Lanka 3rd T20 2022 भारत ने एक और शानदार जीत हासिल करते हुए 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला भी अपने नाम कर लिया। यह मैच धर्मशाला के हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने श्री लंका को 6 विकेट से हराया। भारत ने लगातार 3 घरेलू टी-20 सीरीज में विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप किया है । इससे पहले भारत न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम को 3 मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर चुका है

20 ओवरों में बनाए 146 रन

India vs Sri Lanka 3rd T20 2022

रोहित के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद से भारत ने पिछली तीनों टी-20 सीरीज में विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप किया है। सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में जीत के इरादे से पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्री लंकाई टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 146 रन बनाये। जिसे भारत ने 3 ओवर शेष रहते ही 6 विकेट से जीत लिया।

श्रेयस बने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज

श्री लंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीनों मुकाबलों में श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाए। इन अर्धशतकों की ख़ास बात यह रही कि श्री लंकाई गेंदबाज उन्हें इस सीरीज में एक भी बार आउट नहीं कर सके। भारत की तरफ से इस सीरीज जीत का सारा श्रेय श्रेयस अय्यर को गया।

श्रेयस ने सीरीज के पहले मुकाबले में 57दूसरे मुकाबले में 74 और आखिरी मुकाबले में 73* रनों की शानदार पारियां खेली। इस सीरीज के 3 मैचों में श्रेयस ने कुल 204 रन बनाये। श्रेयस के इस शादार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। इसके अलावा श्रेयस को इस मैच में भी प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

Also Read : India vs Sri Lanka 2nd T20 2022 भारत ने 7 विकेट से की जीत दर्ज, श्रेयस अय्यर ने बनाए 74 रन

Connect With Us : Twitter Facebook