India News(इंडिया न्यूज), India vs Zimbabwe: भारत और जिम्बाब्वे की टी20I सीरीज का आज तीसरा मुकाबला होगा। आपको बता दें कि ये सीरीज 5 दिन तक चलेगी जिसके दो मुकाबले 6 और 7 जुलाई को हो चुके हैं और दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत हासिल कर ली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं और ये सीरीज जीतना भारत के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि यहां शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल खड़े हो जाएंगे। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि आप आज का मुकाबला कहां और कैसे देख सकते हैं।

Gautam Gambhir Net Worth: BMW, ऑडी, आलीशान घर, जानें कितने अमीर हैं भारतीय टीम के हेड कोच -IndiaNews

आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच T20I की तीसरा मुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है। पांच मैचों की इस टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे टी20 मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए भारत ने 100 रनों से मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अब तीसरा टी20 मैच 10 जुलाई को खेला जाना है।

दोनों टीमें इस मैच को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जबकि तीसरे टी20 मैच में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे की वापसी हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 मैच फैंस कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं।

Sunil Gavaskar 75th Birthday: सुनील गावस्कर आज मना रहे 75वां जन्मदिन, जानें दिग्गज के करियर की शानदार पारियां जिसने लूटा था करोड़ों भारतीयों का दिल

कैसे और कहां देखें लाइव मैच

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा। इसके अलावा टॉस भी शाम 4 बजे होगा। भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज के तीसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल, तेलुगु) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 (अंग्रेजी) पर किया जाएगा।