खेल

IND VS IRE T20: वेस्टइंडीज के बाद अब आयरलैंड से भिड़ेगा भारत, बुमराह को सौंपी गई कप्तानी

India News,(इंडिया न्यूज), IND VS IRE T20: भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक पांड्या की कप्तानी में, वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों की  सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। अब टीम इंडिया नए खिलाड़ियों और एक नए कप्तान के साथ आयरलैंड भिड़ने वाली है। आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाना है।

आयरलैंड दौंरे पर जाने वाली टीम में ज्यादातर खिलाड़ी ऐसे हैं, जो लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहें हैं। अब देखना यह हैं कि 18 अगस्त को होने वाले पहले मैच में टीम इंडिया कैसी प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरती है।

टीम में लंबे समय के बाद खेलते हुए नजर आएंगे गायकवाड़

वेस्टइंडीज के बाद आयरलैंड के खिलाफ अब नई जोड़ी के रूप में, पारी की शुरुआत करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को देखा जा सकता है। यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। वहीं गायकवाड़ काफी लंबे समय बाद टीम में खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा 3 नंबर पर संजू सैमसन खेलते हुए नजर आ सकते हैं। संजू सैमसन का प्रदर्शन वेस्टइंडीज दौंरे पर बेहद खराब रहा था।

अपना इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे रिंकू

वहीं इस सीरीज में नंबर 4 पर तिलक वर्मा को खेलते हुए देखा जा सकता है। तिलक ने हाल ही में इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज में जमकर रन बनाए थे। वहीं नंबर 5 पर रिंकू सिंह को खेलते हुए देखा जा सकता है। रिंकू सिंह इस दौरे से अपना इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे। वहीं टीम में कई महीनों बाद वॉशिंगटन सुंदर वापस लौटेंगे। इसके अलावा देखना खास रहेगा कि जितेश शर्मा और शिवम दुबे में से किसे प्लेइंग 11 में चुना जाता है। दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करके टीम में वापसी कर रहे हैं।

बुमराह और अर्शदीप बतौर तेज गेंदबाज शामिल रहेंगे

टीम में बतौर स्पिनर के तौर पर रवि बिश्नोई खेलते हुए नजर आएंगे।वहीं प्रसीद्ध कृष्णा मैदान पर वापसी कर सकते हैं। एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले उन्हें आयरलैंड दौरे से ही अपनी तैयारियों को पुख्ता करना है। इसके अलावा खुद कप्तान जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह भी प्लेइंग 11 का हिस्सा बतौर तेज गेंदबाज शामिल रहने वाले हैं।

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए संभावित प्लेइंग 11

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे/जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, प्रसीद कृष्णा/मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह

Read More: जेल में कैदी की हुई मौत, लोगों ने पुलिस पर लगाए आरोप, बोले- कारागार में की गई हत्या

Itvnetwork Team

Recent Posts

हापुड़ में स्कॉर्पियो कार ने मचाई तबाही, 2 युवकों को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, दोनों की मौत

India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…

2 hours ago