इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
टी-20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से शुरू होगा। ये वर्ल्ड कप पहले 2020 में होना था लेकिन 2020 कोरोना वायरस के कारण सब कुछ बंद था। इसलिए अब इसका आयोजन 2021 में 17 अक्टूबर से 14 नवमबर तक ओमान और यूएई में होगा। भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से इस टूनार्मेंट में अपने अभियान की शुरूआत करेगा। इसके बाद इंडिया का दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ 31 अक्टूबर। तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को होगा। भारत को सुपर 12 मैच के बचे हुए दो मैचों को ग्रुप बी के विजेता (दुबई में पांच नवंबर) और ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम (दुबई में आठ नवंबर) के खिलाफ खेलना है। इस टूनार्मेंट का पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को और दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला यानी की फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा जबकि 15 नवंबर को फाइनल के लिए रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है।
Also Read : आज हो सकता है टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान