India News, (इंडिया न्यूज) India Vs China Champions Trophy 2024: भारतीय हॉकी टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल मुकाबले में चीन से भिड़ेगी। टीम इंडिया ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनायीं थी। वहीं दूसरी तरफ चीन की टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। अब भारत और चीन के बीच खिताबी जंग 17 सितंबर को होगी. तो आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कब, कैसे और कहाँ लाइव देख सकते है।

कब होगा मुकाबला

बता दें, भारत और चीन के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का ये फाइनल मुकाबला हुलुनबुइर के मोकी ट्रेनिंग बेस में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जायेगा।

अश्विन के निशाने पर आया शेन वार्न का यह रिकॉर्ड, जानें बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में कौन-कौन सा कीर्तिमान करेंगे अपने नाम?

अगर इस मैच को लाइव देखने की बात करें तो, आप यह फाइनल मैच सोनी नेटवर्क के जरिए भारत में टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। जबकि आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप के जरिए देख सकते है।

भारत और चीन का ट्रैक रिकॉर्ड

भारत और चीन की हॉकी टीमों के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में भारत ने अपना दबदबा कायम रखा है और 5 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि चीन ने सिर्फ 1 ही मुकाबला जीता है। गौर करने वाली बात यह है कि भारत और चीन की टीमें नियमित रुप से एक दूसरे के खिलाफ मैच नहीं खेलती हैं। दोनों टीमों के बीच 2023 में सिर्फ एक मुकाबला खेला गया था। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 2016 में एक मैच, 2014 में एक मैच और 2013 में दो मैच खेले गए थे आंकड़ो को देखकर यही लग रहा है कि टीम इंडिया को आसानी से ये मुकाबला अपने नाम कर लेना चाहिए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आज किस टीम के सिर पर एशिया का ताज सजेगा।

Bihar Politics: BJP ने तेजस्वी यादव के संवाद कार्यक्रम के बाद विदेशी यात्रा को बताया ‘नॉन सीरियस पॉलिटिक्स’