लंदन।
चौथा टेस्ट टीम इंडिया ने 157 रन से जीत लिया है। मैच भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में खेला गया था। इंग्लैंड के सामने 368 रनों का टारगेट था। टीम 210 रन पर ढेर हो गई। ऐसे में भारत ने मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई है।
टीम इंडिया जीत में उमेश यादव ने 3, जबकि जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए।
जसप्रीत बुमराह के 100 विकेट पूरे
जसप्रीत बुमराह भारत के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने 24 मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनसे पहले भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बतौर तेज गेंदबाज कपिल देव (25) के नाम पर दर्ज था। कपिल के बाद इरफान पठान (28), मोहम्मद शमी (29) और जवागल श्रीनाथ (30) के नाम आते हैं।
पिछले 10 मैचों में इंग्लैंड की चौथी हार
ओवल में पिछले 10 टेस्ट मैचों इंग्लैंड की यह चौथी हार रही। ये चार मुकाबले मेजबान टीम ने साउथ अफ्रीका, पाकिस्तानस, आॅस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ गंवाए। साथ ही पिछले चार मैचों में इंग्लैंड को पहली बार इस मैदान पर हार का सामना करना पड़ा।