खेल

IND vs AUS 1st ODI 2023 Live : भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट से दी मात, राहुल और जडेजा ने जिताया पहला मैच

Today Cricket Live Score, India vs Australia (IND vs AUS) 1st ODI 2023 : नमस्कार, इंडिया न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद वनडे सीरीज भी जीतना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ की कप्तानी में वनडे सीरीज में विजयी आगाज करना चाहेगी। दोनों टीमों के लिए वनडे विश्व कप की तैयारी के लिहाज से यह सीरीज अहम है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 189 रन का लक्ष्य रखा है।

08:42 PM, 17-MAR-2023

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया

जडेजा और राहुल ने भारत की पारी को संभालते हुए भारत को पहले वनडे मैच में पांच विकेट से जीत दिलाई। भारत की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने 75 और जडेजा 45 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 61 गेंद पहले ही मैच को जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

07:56 PM, 17-MAR-2023

जडेजा और राहुल की संभली पारी

30 ओवर के बाद भारत ने पांच विकेट गंवाकर 122 रन बना लिए हैं। फिलहाल रवींद्र जडेजा 20 रन और केएल राहुल 41 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को अब 67 रन की जरूरत है।

07:34 PM, 17-MAR-2023

भारत को मिला जडेजा और राहुल का साथ

27 ओवर के बाद भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं। फिलहाल रवींद्र जडेजा 16 रन और केएल राहुल 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 25 रन की साझेदारी हो चुकी है। टीम इंडिया को अब भी 81 रनों की जरूरत है।

07:03 PM, 17-MAR-2023

कप्तान हार्दिक पांड्या वापस लौटे डगआउट

20वें ओवर में 83 के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। भारत का पांचवा विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में गिरा। पंड्या कैमरून ग्रीन के हाथों में कैच थमा बैठे। हार्दिक 31 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने केएल राहुल के साथ पांचवें विकेट के लिए 55 गेंदों में 44 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल रवींद्र जडेजा और केएल राहुल क्रीज पर हैं।

06:47 PM, 17-MAR-2023

भारत की डगमगाती पारी को हार्दिक और राहुल ने संभाला

17 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर भारत ने 78 रन बना लिए हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या 23 रन और केएल राहुल 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 39 रन की साझेदारी हो चुकी है। टीम इंडिया को जीत के लिए अब भी 111 रन की जरूरत है।

06:25 PM, 17-MAR-2023

50 के पार पहुंचा भारत का स्कोर

चार विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। लोकेश राहुल और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं। इस जोड़ी पर ही टीम इंडिया को जीत दिलाने का दारोमदार रहेगा।

06: 13 PM, 17-MAR-2023

भारत का चौथा विकेट गिरा

39 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है। शुभमन गिल 31 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मार्नस लाबुशेन ने स्टार्क की गेंद पर उनका कैच पकड़ा। गिल ने अपनी पारी में तीन चौके लगाए। इस मैच में यह मिशेल स्टार्क की तीसरी सफलता है। अब लोकेश राहुल के साथ कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं।

05:43 PM, 17-MAR-2023

भारत को तीसरा झटका

16 रन के स्कोर पर ही भारत को तीसरा झटका लगा है। मिशेल स्टार्क की स्विंग करती गेंदों का भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं है। विराट कोहली के बाद सूर्यकुमार यादव भी आउट हो चुके हैं। स्टार्क ने उन्हें भी विकेटों के सामने फंसाया। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। छह ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 20 रन है।

05:40 PM, 17-MAR-2023

भारत का दूसरा विकेट गिरा

16 रन के स्कोर पर भारत को बड़ा झटका लगा है। विराट कोहली नौ गेंद में चार रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बने हैं। स्टार्क ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। 16 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में आ गई है। अब शुभमन गिल के साथ सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं। भारत को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है।

05:24 PM, 17-MAR-2023

भारत का पहला विकेट गिरा

189 रन का पीछा करते हुए पांच रन पर भारत का पहला विकेट गिरा है। ईशान किशन तीन रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने आठ गेंद में तीन रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। अब शुभमन गिल के साथ विराट कोहली क्रीज पर हैं।

05:19 PM, 17-MAR-2023

भारत की बल्लेबाजी शुरू

189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। शुभमन गिल और ईशान क्रीज पर मौजूद हैं

04:36 PM, 17-MAR-2023

ऑस्ट्रेलिया 188 पर ऑलआउट

भारतीय टीम को पहले वनडे मुकाबले में जीत के लिए 189 रनों का टारगेट मिला है, ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 35.4 ओवर्स में 188 रनों पर सिमट गई, एडम जाम्पा आउट होने वाले आखिरी प्लेयर थे।

04:23 PM, 17-MAR-2023

ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा

ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिर चुका है, मोहम्मद सिराज ने सीन एबॉट का विकेट ले लिया है, एबॉट 0 रन बनाकर आउट हुए हैं।

04:20 PM, 17-MAR-2023

ऑस्ट्रेलिया के आठ विकेट गिरे

33 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट गंवाकर 188 रन बना लिए हैं। 33वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया। मैक्सवेल आठ रन बना सके। फिलहाल शॉन एबॉट और मिचेल स्टार्क क्रीज पर हैं।

04:10 PM, 17-MAR-2023

ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा

ऑस्ट्रेलिया को सातवां विकेट गिरा पारी के 28वें ओवर में जोस इंग्लिस को बोल्ड करने के बाद शमी ने 30वें ओवर में कैमरन ग्रीन को भी क्लीन बोल्ड किया। इंग्लिस 26 और ग्रीन 12 रन बना सके। 32वें ओवर में शमी ने स्लिप में शुभमन के हाथों ही स्टोइनिस कैच कराया। 32 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 184 रन है। फिलहाल ग्लेन मैक्सवेल और शॉन एबॉट क्रीज पर हैं।

04:06 PM, 17-MAR-2023

ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका

मैच में मोहम्मद शमी कहर बरपा रहे हैं। जोस इंग्लिस को बोल्ड करने के बाद शमी ने कैमरन ग्रीन को भी क्लीन बोल्ड किया। ग्रीन 19 गेंदों में 12 रन बना सके। इस ओवर में शमी के पास एक और विकेट लेने का मौका था, लेकिन स्लिप में शुभमन गिल ने मार्कस स्टोइनिस का कैच छोड़ दिया। तब स्टोइनिस खाता भी नहीं खोल सके थे। 30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 174 रन है। फिलहाल ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर हैं।

03:50 PM, 17-MAR-2023

ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका

ऑस्ट्रेलिया को 28वें ओवर में 169 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। मोहम्मद शमी ने जोस इंग्लिस को बोल्ड किया। गेंद इंग्लिस के बल्ले से लगकर विकेट पर जा लगी। इंग्लिस 27 गेंदों में 26 रन बना सके।

03:26 PM, 17-MAR-2023

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा

139 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा है। कुलदीप यादव की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने मार्नस लाबुशेन का शानदार कैच पकड़ा। लाबुशेन ने 22 गेंद में 15 रन बनाए।

03:12 PM, 17-MAR-2023

मिशेल मार्श 65 गेंद पर 81 रन बनाकर आउट

129 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा है। मिशेल मार्श 65 गेंद पर 81 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और पांच छक्के लगाए। रवींद्र जडेजा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह मोहम्मद सिराज को कैच थमाकर आउट हुए।

03:06 PM, 17-MAR-2023

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार

दो विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। मार्श और लाबुशेन  तेजी से रन बना रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम को अच्छे स्कोर की तरफ ले जा रहे हैं। मार्श अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद तेजी से रन बना रहे हैं और भारत को उन्हें जल्द से जल्द आउट करना होगा।

03:02 PM, 17-MAR-2023

मिशेल मार्श ने 51 गेंद में पूरा किया अर्धशतक

मिशेल मार्श ने 51 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह इस मैच में पारी की शुरुआत करने आए थे और एक छोर संभालकर तेजी से रन बनाए हैं। उनकी शानदार पारी के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छी स्थिति में पहुंच गई है। अह अब तक अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के लगा चुके हैं।

02:40 PM, 17-MAR-2023

स्टीव स्मिथ 22 रन बनाकर आउट

77 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा है। हार्दिक पांड्या ने स्टीव स्मिथ को विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। स्मिथ ने 30 गेंद में 22 रन बनाए।

02:14 PM, 17-MAR-2023

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रन के पार

9 ओवर के बााद ऑस्ट्रेलिया ने अपने 50 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ और मिशेल मार्श ने ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला है। अब इन दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो चुकी है । ऐसे में दोनों  बल्लेबाज बड़ी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को अच्छे स्कोर तक पहुंचाना चाहेंगे।

01: 41 PM, 17-MAR-2023

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा

पांच रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा है। ट्रेविस हेड 10 गेंद में पांच रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद सिराज की गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप पर चली गई और भारत को पहला विकेट मिला। दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर पांच रन है। अब मिशेल मार्श के साथ स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं।

01:31 PM, 17-MAR-2023

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आ चुकी है। ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श ने पारी की शुरुआत की है। वहीं, मोहम्मद शमी ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की है। पहले ओवर का खेल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के एक रन है।

01:010 PM, 17-MAR-2023

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा।

 

 

Priyanshi Singh

Recent Posts

पेस बैटरी के डूबते करियर को बचा गई ये टीम, इन 2 दिग्गजों की डूबती नैया को भी दिया सहारा

IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…

2 hours ago

बढ़ते प्रदूषण की वजह से Delhi NCR के स्कूल चलेंगे हाइब्रिड मोड पर, SC ने नियमों में ढील देने से कर दिया इनकार

Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…

2 hours ago

तीन मर्दों से भी नहीं भरा महिला का मन, चार बच्चों को छोड़ ‘नए प्यार’ के लिए उठाई ये कदम, अब पुलिस ने भी कर लिए हाथ खड़े

India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…

2 hours ago

केंद्रीय मंत्रिमंडल के इन फैसलों से आपके जीवन में आने वाला है ये बड़ा बदलाव, जान लीजिए वरना कहीं पछताना न पड़ जाए

Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…

2 hours ago

Sambhal Violence: ‘लोकतंत्र पर काला धब्बा…; संभल हिंसा को लेकर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान ; उठाई ये बड़ी मांग

India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…

3 hours ago