India News (इंडिया न्यूज), ICC Champions Trophy Meeting: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन के बारे में 29 नवंबर को हुई मीटिंग में यह साफ हो गया कि भारत की पाकिस्तान यात्रा पर फिलहाल संशय बना हुआ है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है, यानि जिस बात की संभावना पहले से जताई जा रही थी वही हुआ। इस बात चीत के बाद अब इस बात की संभावना लगभग ख़त्म हो गई है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी।
भारत सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल को अपनाने के लिए तैयार नहीं होता, तो भारत चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी का जिम्मा लेगा। इसके अलावा, सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि विदेशी खिलाड़ियों को भारत आने में कोई परेशानी नहीं होगी। इस पर बीसीसीआई ने भी अपनी सहमति जताई। यदि पीसीबी हाइब्रिड मॉडल अपनाने के लिए तैयार नहीं होता, तो पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर करने का विकल्प भी विचाराधीन है, जिससे भारत के लिए टूर्नामेंट की मेज़बानी का रास्ता खुल सकता है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) हाइब्रिड मॉडल को लेकर तैयार नहीं है। पीसीबी के सूत्रों के मुताबिक, अगर पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी से हाथ धोना पड़ा, तो वे इस टूर्नामेंट से हटने का विकल्प चुन सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो यह कंगाली में आटा गीला होने वाली बात होगी क्योंकि आर्थिक स्थिति के लिए पाक्सितान के लिए यह टूर्नामेंट बेहद ज़रूरी था। अगर ऐसा नहीं होता है तो पाकिस्तान को खून के आंसू रोने पड़ सकते हैं।
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: ग्रह-नक्षत्रों के विशिष्ट खगोलीय संयोग से 144 वर्ष बाद पड़…
कनाडा का अगला संघीय चुनाव 20 अक्टूबर, 2025 को या उससे पहले होने वाला है।हाउस…
India News (इंडिया न्यूज़),Prashant Kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत…
53 वर्षीय नेता ने ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, "मैं पार्टी…
India News (इंडिया न्यूज़),Yati narsinghanand saraswati: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद के भड़काऊ…