India News (इंडिया न्यूज), Rohit Sharma: 19 फरवरी, 2025 से क्रिकेट का रोमांच शुरू होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होगी। हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम अपने सभी मैच पाकिस्तान के बाहर दुबई में खेलेगी। पीसीबी और बीसीसीआई के बीच टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने और नहीं जाने पर काफी लंबे समय तक बहस हुआ। फिर तय हुआ कि, टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी। इसको लेकर बीसीसीआई ने पहले ही कह दिया था कि भारतीय टीम इस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान जा सकते हैं। दरअसल, आईसीसी टूर्नामेंट से पहले सभी कप्तानों को एक फोटोशूट में हिस्सा लेना होता है। सभी कप्तान ट्रॉफी के साथ एक साथ फोटो खिंचवाते हैं, ताकि लोगों को टूर्नामेंट के बारे में ज्यादा बताया जा सके।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों के कप्तानों का एक फोटो सेशन होता है। जिसके लिए रोहित शर्मा को पाकिस्तान जाना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि, अगर ऐसा फोटोशूट होता है तो रोहित शर्मा को पाकिस्तान जाना पड़ सकता है। हालांकि अभी तक पीसीबी, आईसीसी और बीसीसीआई ने रोहित के पाकिस्तान जाने पर कोई बयान नहीं दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कर रहा है। भारत को छोड़कर सभी टीमें अपने मैच पाकिस्तान में खेलेंगी। टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज की तैयारी कर रही है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलने हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
Delhi AQI: अमेरिका के लॉस एंजिल्स इलाके के जंगलों में आग भड़कती जा रही है।…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकुम्भ 2025 में गंगा…
अमेरिका, मिस्र और कतर ने पिछले साल 15 महीने से चल रहे युद्ध को खत्म…
Blood In Urine: पेशाब में खून आना इस 1 बड़ी बीमारी का होता है संकेत
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित विश्व…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: तीर्थराज, प्रयागराज में सनातन आस्था के महापर्व, महाकुम्भ के अवसर…