India News (इंडिया न्यूज), Ravindra Jadeja Joined BJP: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने राजनीति में कदम रख दिया है। जडेजा भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन गए हैं। जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर से भाजपा विधायक हैं। रिवाबा ने हाल ही में सोशल मीडिया के पर जडेजा की पोस्ट साझा की। इस पोस्ट के जरिए बताया कि रवींद्र जडेजा ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। जडेजा ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी।
बीजेपी का प्रचार कर चुके है जडेजा
जडेजा पत्नी रिवाबा के साथ बीजेपी प्रचार कर चुके हैं। रवींद्र जडेजा कई बार पत्नी रीवाबा के साथ चुनाव प्रचार कर चुके हैं। चुनाव के दौरान वे पत्नी रीवाबा के साथ भाजपा के लिए प्रचार करते नजर आए थे। उन्होंने कई रोड शो भी किए थे। जडेजा की पत्नी रीवाबा जामनगर उत्तर सीट से विधायक हैं। अब रवींद्र जडेजा ने भाजपा की सदस्यता ले ली है।
Teachers Day 2024: मशहूर हैं क्रिकेट की ये गुरु-चेले की 3 जोड़ियां, आखिरी वाली की बात ही अलग है
एक्स पर शेयर की पोस्ट
रीवाबा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसके जरिए उन्होंने बताया कि रवींद्र जडेजा भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्य बन गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रिवाबा और रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।
जडेजा ने किया टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान
जडेजा ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उनका इंटरनेशनल भी रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। जडेजा ने भारत के लिए 74 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होने 515 रन बनाए हैं। वह इस फॉर्मेट में 54 विकेट भी ले चुके हैं। जडेजा का एक मुकाबले में सबसे अच्छा प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट लेने का रहा है। जडेजा भारत के लिए वनडे और टेस्ट मैच अभी भी खेलेंगे।