Indian Cricketers Reached Paris to Watch Messi Football Match : लियोनल मेसी के दो गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए लीपजिग को 3-2 से हराया। मेसी ने मंगलवार को खेले गए मैच में 67वें मिनट में बराबरी का गोल दागा और फिर 74वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला।
इससे पहले काइलन एम्बापे ने पीएसजी की तरफ से नौवें मिनट में गोल किया था। आंद्रे सिल्वा ने हालांकि 28वें मिनट में लीपजिग को बराबरी दिला दी थी जबकि नोर्डी मुकीले ने 57वें मिनट में उसे आगे कर दिया था। यह 34वां अवसर है जबकि मेसी ने चैंपियंस लीग में कम से कम दो गोल किये। वह इस टूनार्मेंट में अब तक 123 गोल कर चुके हैं और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (137 गोल) के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
लाइव देखने के लिए स्टेडियम में भातीय क्रिकेटर कुलदीप यादव मौजूद थे। बाएं हाथ के भारतीय कलाई के स्पिनर और कोलकाता नाइट राइडर्स स्टार ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण में चोटिल होने के बाद पिछले महीने घुटने की सर्जरी करवाई थी। बुधवार को इंस्टाग्राम पर भारतीय स्पिनर ने पेरिस की अपनी यादगार यात्रा के बारे में कुछ तस्वीरें साझा कीं। इससे पहले, कुलदीप ने घुटने की चोट के कारण स्टार स्पिनर के आईपीएल 2021 से बाहर होने के बाद एक अपडेट साझा किया था।
कुलदीप यादव ने सोशल मीडिया पर बताया था, सर्जरी सफल रही और रिकवरी अभी शुरू हुई है आपके अद्भुत समर्थन के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। अब अपने रिहैब को अच्छी तरह से पूरा करने और पिच पर वापस आने पर है। अब पेरिस में फुटबॉल मैच देखने के लिए पहुंचे कुलदीप ने यहां की तस्वीरें शेयर की हैं।
Indian Cricketers Reached Paris to Watch Messi Football Match
Also Read : Aryan Khan Drug Case : जेल में बेटे से मिलने पहुंचे शाहरुख खान, यहां देखिए पूरा वीडियो
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…
India News (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav Announced Patna Bandh: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर…
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेला…
Mobile Recharge: ट्राई ने रिचार्ज नियमों में बदलाव किया है। वॉइस कॉल और SMS इस्तेमाल…
India News (इंडिया न्यूज) Mangla Pashu Bima Yojana: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के…
Iran News: ईरान ने अपने सख्त इंटरनेट प्रतिबंधों में ढील देते हुए मेटा के मैसेजिंग…