IPL के बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T 20 सीरीज 9 जून से शुरू होनी है,जिसके लिए अफ्रीकी टीम दिल्ली पहुंच चुकी है, वही अगर भारतीय टीम में फिरकी के फनकारों यानी कुलदीप यादव और यूजवेंद्र चहल की बात करें तो, इन दोनो के सामने अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज घुटने टेक सकते हैं, क्योंकि 2018 में ये जोड़ी पहली बार अफ्रीका के सरजमीं पर पहली बार एक साथ खेली थी और उसके बाद इस जोड़ी के सामने ज्यादा तर अफ्रीकी बल्लेबाज चारो खाने चित्त नजर आए थे, यह दोनो भारतीय गेंदबाज एक साथ एक लंबे समय के बाद आपको प्लेइंग-11 में नजर आ सकते हैं, लेकिन एक अहम सवाल यह भी है,की भारतीय पिच पर क्या हम दो लेग स्पिनर खिलाएंगे.,क्योंकि टीम में अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई भी हैं, जहां भारतीय टीम ने 18 खिलाड़ियों में कुल चार स्पिनर चुना है, सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीम कॉम्बिनेशन को लेकर ITV GROUP के खेल संपादक राजीव मिश्रा से बातचीत में विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि, चहल और कुलदीप दोनो शानदार गेंदबाज हैं और अफ्रीकी टीम को इन दोनों गेंदबाजों से डर भी लगता है ,उनके खिलाफ इन दोनो का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है, क्योंकि अफ्रीका के बल्लेबाज जानते हैं की कुलचा की जोड़ी के पास अलग अलग तरह की कला है, राजकुमार जी ने यह भी बताया की जब अश्विन और जडेजा थे तो टीम इंडिया को विकेट जल्दी नहीं मिलती थी,तब बीसीसीआई ने इन दोनो को टीम में लिय़ा , और इन दोनो की जोड़ी ने धमाल मचा दिया,यह दोनो अटैकिंग गेंदबाज हैं, बातचीत के दौरान यह भी बताया की चहल और कुलदीप कोई मामूली गेंदबाज नहीं हैं, बल्कि यह दोनो एक ऐसे गेंदबाज हैं जो की टीम इंडिया के हर एक मैच में विकेट निकालते हैं, भारतीय टीम में इनका रोल अहम हैं.
वहीं अगर IPL सीजन 15 की बात करें, तो इस सीजन में चहल ने शानदार गेनबाजी कि, उन्होंने 17 मैचों में 7.27 के इकॉनामी से 27 विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव ने इस IPL में 14 मैचों में 8.44 के इकॉनामी से 21 विकेट लिएं, लेकिन भारतीय टीम के पास कोई ऑफ स्पिनर नहीं है.
बातचीत के दौरान राजकुमार जी ने दीपक हुड्डा को लेकर कहा कि अगर दीपक हुड्डा को प्लेइंग -11 में मौका दिया जाए तो वह टीम के लिए एक सफल गेंदबाज होंगे , हुड्डा एक ऑफ स्पिनर के रूप मे खिलाना चाहिए , विराट के कोच ने कहा कि भारतीय टीम में चार स्पिनर हैं लेकिन पिच को समझते हुए कुलचा की जोड़ी ही खेलगी, कुलदीप यादव को लेकर कहा की इनकी वापसी टीम में हो गई है और IPL में भी कुलदीप ने सानदार गेंदबाजी की है, और यह टीम के लिए काफी बेहतर साबित होंगे, आंकड़े तो यहीं बता रहे हैं की आईपीएल में इन दोनो गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, और ऐसे में खिलाड़ी और ज्यादा आत्मविश्वास होता है और मेहनत करता है, साथ ही साउथ अफ्रिका के खिलाफ T-20 सीरीज में इन दोनो फिरकी के फनकारो को इसका फायदा जरूर मिलेगा.
India News (इंंडिया न्यूज़),Lucknow Bank Robbery: लखनऊ में लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते जा…
India News (इंडिया न्यूज), Udaipur Accident: जयसमंद स्टेट मेगा हाईवे पर सोमवार रात 9 बजे…
Allu Arjun: पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत के…
इजराइली सरकार की ओर से किए गए मानवाधिकार उल्लंघन के पैमाने, उसकी अवधि और प्रकृति…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: हिमाचल प्रदेश के अटल टनल और सोलंग वैली के…
India News (इंडिया न्यूज), Bharatpur Crime News: डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके में एक…