India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस साल 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे विश्वकप के बाद सीमित ओवरों के क्रिकेट से रिटयरमेंट ले सकते हैं। पिछले दिनों मीडिया से बतचीत करते हुए अश्विन ने संकेत दिया था कि इस विश्वकप के बाद वनडे और टी-20 से रिटायरमेंट ले सकते हैं। शनिवार (30 सितंबर) को भारत बनाम इंग्लैंड अभ्यास मैच से पहले, अश्विन ने संकेत दिया कि यह उनका अंतिम विश्व कप हो सकता है।
रविचंद्रन अश्विन ने 2023 संस्करण के लिए भारत की एकदिवसीय विश्व कप टीम में अंतिम समय में प्रवेश किया। अक्षर पटेल अभी भी अपनी चोट से उबर नहीं पाए, जो उन्हें एशिया कप 2023 टूर्नामेंट के दौरान लगी थी। ऐसे में अश्विन को टीम में शामिल किया गया। हालांकि, अनुभवी ऑफ स्पिनर भारत के वनडे सेटअप का नियमित सदस्य नहीं है, लेकिन उनके पास प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंट खेलने का अच्छा अनुभव है। अश्विन इससे पहले 2011 और 2015 में भारत की विश्व कप टीम का हिस्सा थे, लेकिन 2019 के विश्वकप लिए उन्हें जगह नहीं मिली।
37 वर्षीय स्पिनर रवि अश्विन ने अब तक कुल 115 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं। इन मैचों की कुल 113 पारियों में अश्विन ने 4.95 इकॉनमी रेट, 33.20 की औसत से 155 विकेट ले चुके हैं। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर चार विकेट चटकाना रहा है। वहीं, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अश्विन ने 65 मैचों में 6.91 की इकॉनमी रेट और 23.22 की औसत से 72 विकेट चटका चुके हैं।
Cricket World Cup 2023: PCB ने फिर लिखा आईसीसी को पत्र, रख दी यह मांग!
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…