इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलेपमेंट लीमिटेड ने सोमवार को आईएसएल 2021-22 (Indian Super League 2021–22) के पहले 11 राउंड के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। कोरोना के बीच एक बार फिर इस टूनार्मेंट को गोवा के तीन स्टेडियम में ही आयोजित किया जाना है। शेड्यूल के मुताबिक इस बार के सीजन का पहला मुकाबला 19 नवंबर को एटीके मोहन बागान और केरला ब्लास्टर्स के बीच होगा। पिछले सीजन के फाइनल में मुंबई सिटी एफसी ने एटीके मोहन बागान को 2-1 से हराकर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया था। इस हार के साथ एटीके मोहन बागान का लगातार दूसरी बार आईएसएल खिताब जीतने का सपना टूट गया। पिछली हार के बाद यह टीम इस बार सीजन की शुरूआत करेगी।
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सत्र के पहले मैच में केरल ब्लास्टर्स एफसी से भिड़ेगा और इसके एक सप्ताह बाद टीम कोलकाता ह्यडर्बीह्ण में एससी ईस्ट बंगाल का सामना करेगी। आयोजकों ने सोमवार को यहां टूनार्मेंट के शुरूआती 55 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की। ईस्ट बंगाल की टीम 21 नवंबर को जमशेदपुर एफसी के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी जबकि इसके अगले दिन मौजूदा चैम्पियन मुंबई सिटी एफसी का सामना एफसी गोवा से होगा। ईस्ट बंगाल और मोहन बागान का बहुप्रतीक्षित कोलकाता डर्बी का शुरूआती मुकाबला 27 नवंबर को खेला जाएगा। पिछली बार मोहन बागान ने यह मैच जीता था।
आगामी 2021-22 सत्र में कुल 115 मैच खेले जाएंगे जिसमें 11 दौर के 55 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की गयी है। ये मुकाबले नौ जनवरी तक खेले जाएंगे। शनिवार को ह्यडबल हेडर (एक दिन में दो मैचह्ण मुकाबले) होंगे। इसमें दूसरा मैच रात साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा। सप्ताह के अन्य दिनों में खेले जाने वाले मुकाबले पहले की तरह शाम साढ़े सात बजे से होंगे।
इस बार लीग के आयोजन को लेकर कुछ प्रमुख बदलाव भी किए जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक पिछली बार आयोजकों ने खिलाड़ियों के ट्रेनिंग ग्राउंड और होटल को सेलेक्ट किया था हालांकि इस बार सभी फ्रैंचाइजी को यह खुद करना होगा।
Hezbollah Attacks on Israel: इस्लामिक संगठन हिजबुल्लाह ने रविवार (24 नवंबर) को इजरायल पर भारी…
Horoscope 25 November 2024: सोमवार, 25 नवंबर को चंद्रमा बुध की राशि कन्या में गोचर…
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…