श्रीलंका अब हार के करीब है और उसका 8वां विकेट भी गिर गया है. हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका के चमिका करुणारत्ने का विकेट लिया है. श्रीलंका का स्कोर 37.5 ओवर में 206/8 हो गया है. बता दें 179 रन के स्कोर पर श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा था। उमरान मलिक ने दुनिथ वेलाल्गे को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया था। वेलाल्गे अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। ऐसे में इस बात की अनुमान लगाना बेहद आसान है कि इस मुकाबले में श्रीलंका की हार पक्की है।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मो. शमी, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल.

श्रीलंकाई टीम: 

पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालागे, कासुन राजिता, दिलशान मधुशंका.