Ravichandran Ashwin Cryptic Post: मेलबर्न में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। जहां एक समय लग रहा था कि मैच ड्रॉ हो जाएगा उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में टीम इंडिया को 184 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया का मैच चल ही रहा था कि पूर्व भारतीय स्पिनर अश्विन ने एक पोस्ट के जरिये इस हार पर नमक-मिर्च डाल दिया। दरअसल यहां अश्विन ने लीडरशिप को लेकर बात की।
मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया हार की कगार पर थी, तभी अश्विन की ओर से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट आई। इसके बाद अश्विन ने कुछ मिनट बाद ही दूसरा पोस्ट भी किया। पूर्व भारतीय स्पिनर की इस पोस्ट को टीम इंडिया की खराब फॉर्म और टीम की कप्तानी से जोड़कर देखा जा रहा है। अश्विन ने अपने पोस्ट में यह स्पष्ट नहीं किया कि उन्होंने किस संदर्भ में बात की।
कप्तान ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा? रोहित शर्मा का ‘शर्मनाक बयान’ सुन, हैरान रह गए फैंस
अश्विन ने पहले इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “अच्छे लीडर तब उभरते हैं, जब वे किसी चीज के लिए दृढ़ संकल्प दिखाते हैं।” यह पोस्ट सुबह 9:49 बजे की गई। इसके कुछ देर बाद ही अश्विन की ओर से एक और पोस्ट की गई, “यह ट्वीट उनके लिए नहीं है, जिनके फैन क्लब हैं।”
बता दें कि रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया में शामिल किया गया था। उन्हें एडिलेड में खेले गए सीरीज के दूसरे पिंक बॉल टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था। एडिलेड में अश्विन ने 1 विकेट लिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने सीरीज का तीसरा टेस्ट गाबा में खेला। गाबा टेस्ट में अश्विन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था। गाबा टेस्ट खत्म होने के तुरंत बाद अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
Today Rashifal of 05 January 2025: साल के पहले रविवार को बन रहा है रवि…
India News (इंडिया न्यूज)Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख…
India News (इंडिया न्यूज)Kota Crime News: राजस्थान के बारां में पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का…
तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में मौजूद श्वसन संक्रमण के आंकड़ों का विश्लेषण किया और…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर योगी…
अब यहां एक मुस्लिम दंपत्ति ने योगी जी से अपनी जमीन दबंगों से मुक्त कराने…