India News (इंडिया न्यूज), Team India 2024 Achievement: न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप छोड़ दें तो साल 2024 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छा ही कहा जा सका है। इस साल भारतीय टीम ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की। ​​फिर चाहे वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतना हो या फिर आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करना। यहां तक ​​कि टीम इंडिया ने टी20 मैचों में कई बेहतरीन रिकॉर्ड भी बनाए। आइए इन रेकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024  पर कब्जा

2007 में हुई पहली टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी भारतीय टीम ने जीती थी। फिर इसके  बाद भारत को दूसरी बार यह खिताब जीतने के लिए 17 साल लंबा इंतजार करना पड़ा। साल 2014 में भारतीय टीम फाइनल में श्रीलंका से मिली। इस बीच कई बार सेमीफाइनल तक जाकर बाहर होना पड़ा। फिर टीम ने साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी जगह बनाई। यह फाइनल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया। जिसे भारत ने 7 रन से जीतकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत ली।

रोहित शर्मा की कप्तानी पर यह क्या बोल गए आकाश चोपड़ा! साथ में Dhoni को भी घसीटा

ICC रैंकिंग के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का दबदबा

टेस्ट: साल 2024 की शुरुआत में टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर थी। मार्च 2024 में भारततीय टीम 122 की रेटिंग के साथ टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर थी। इसके बाद टेस्ट में कुछ हार के बाद टीम इंडिया  को रेंकिंग का नुकसान हुआ और अब भारतीय टीम 111 की रेटिंग के साथ ICC टीम रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है।

ODI: टीम इंडिया साल के ज्यादातर समय वनडे क्रिकेट में टॉप पर रही। नवंबर 2024 में भारत ने 118 की रेटिंग के साथ वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा। अब तक भारतीय टीम इस रेटिंग को बरकरार रखने में सफल रही है।

T20: टीम इंडिया ने साल की शुरुआत T20 क्रिकेट में भी दमदार तरीके से की। नवंबर 2024 में भारत 268 की रेटिंग के साथ टी20 रैंकिंग में भी शीर्ष पर पहुंच गया। टीम इंडिया अब तक इस रेटिंग को बरकरार रखने में सफल रही है।

‘आप 60 साल तक क्रिकेट नहीं खेल सकते’, IPL में 23.75 करोड़ के इस खिलाड़ी को इतनी इनसिक्योरिटी! क्रिकेट के साथ-साथ कर रहा यह काम

फिलहाल, भारतीय टीम टेस्ट में ICC टीम रैंकिंग में दूसरे नंबर पर बनी  हुई है और वनडे और टी20 में टीम इंडिया पहले नंबर पर है।

टी20 में भारतीय टीम ने हासिल किए कमाल के रिकॉर्ड

साल 2024 में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में भारतीय टीम शीर्ष पर है। इस सा भारत ने कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिनमें से उसने 24 जीते और सिर्फ 2 में हार मिली। भारतीय टीम ने इस साल टी20 क्रिकेट में 216 छक्के लगाए, जो 2024 में किसी भी टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है। इस साल भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 शतक लगाए, जो एक कैलेंडर वर्ष में किसी भी टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं जो कि एक रिकॉर्ड है।