India News (इंडिया न्यूज़): कुछ दिन पहले इंग्लैड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक ने एक ट्वीट करके हवाई यात्रा के दौरान अपने खोये हुए सामान को लेकर चिंता जाहिर की थी। अब एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। जहा भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा का हवाई यात्रा के दौरान खेल उपकरणों से भरा सामान खो गया है। बता दे भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा का पेरू से लौटते समय हवाई यात्रा के दौरान खेल उपकरणों से भरा सामान खो गया है। उन्होंने इसके लिए सरकार से मदद मांगी है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से गुहार लगाते हुए विश्व में 35वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने कहा कि वह बिजनेस क्लास में यात्रा कर रही थी। उन्हें अपना सामान खोने की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। मनिका ने अपने अधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, केएलएम से यात्रा करने में अविश्वसनीय निराशा हुई।
हवाई अड्डे पर कर्मचारियों के पास नहीं था कोई जवाब
भारतीय खिलाड़ी का बिजनेस क्लास की उड़ान में प्राथमिकता वाला सामान खो गया जिसमें आगामी टूर्नामेंट के लिए मेरी आवश्यक स्पोर्ट्स किट भी शामिल थी। हवाई अड्डे पर कर्मचारियों के पास कोई जवाब या कोई समाधान नहीं था और उन्हें पता नहीं था कि मेरा बैग कहां है। जे एम. सिंधिया सर कृपया मदद करें। मनिका डब्ल्यूटीटी कंटेडर में भाग लेने के बाद छह-सात अगस्त को एम्सटर्डम होते हुए भारत लौट रहीं थी।
एशियाई खेलों में भारत के लिए पदक की बड़ी उम्मीदवार हैं मनिका बत्रा
टूर्नामेंट में बत्रा 32 खिलाड़ियों के दौर में दुनिया की 14वें नंबर की खिलाड़ी जापान की मियू हिरानो से 11-3, 11-7, 10-12, 6-11, 9-11 से हार गईं। मनिका चीन के होंगझोऊ में होने वाले आगामी एशियाई खेलों में भारत के लिए पदक की बड़ी उम्मीदवार हैं। मिश्रित युगल में मनिका और जी साथियन दुनिया में सातवें नंबर की जोड़ी हैं। एशियाई खेल 23 सितंबर से 8 अक्तूबर तक खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें-Cricket News: वर्ल्ड कप से पहले इंटरनेशनल मैच में की वापसी, जाने क्या था टीम से बाहर रहने की वजह?