India News (इंडिया न्यूज), Ind vs Pak Hockey Final: पुरुष जूनियर एशिया कप 2024 हॉकी का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला गया। ओमान के मस्कट में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की और अपने खिताब का बचाव करने में भी सफल रही। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी दमदार रहा। उसने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा। पाकिस्तान अपने सभी मैच जीतकर दूसरे दौर में पहुंच गया था, लेकिन भारतीय टीम ने इस कड़े मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया।
भारत और पाकिस्तान की टीमों ने इस फाइनल मैच में शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। पाकिस्तान ने मैच के पहले मिनट में ही गोल करके 1-0 की बढ़त ले ली थी। मगर, भारत ने खेल के चौथे मिनट में गोल दाग कर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। अरिजीत सिंह हुंदल ने पेनल्टी कॉर्नर को भारत के लिए गोल में बदला। जिसके चलते पहला क्वार्टर बराबरी पर खत्म हुआ।
दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम की ओर से दमदार शुरुआत देखने को मिली। 18वें मिनट में अरिजीत सिंह हुंदल ने फिर से पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और भारतीय टीम को 2-1 की लीड दिला दी। इसके बाद 19वें ही मिनट में भारत ने बढ़त को 3-1 कर लिया। दिलराज सिंह ने शानदार खेल दिखाते हुए फील्ड गोल दागा। पर दूसरे क्वार्टर के अंत तक पाकिस्तान ने एक फिर वापसी की और हाफ टाइम से ठीक पहले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया और हाफ टाइम तक मैच को 3-2 पर पहुंचा दिया।
मैच के तीसरे क्वार्टर में पहला गोल पाकिस्तान की तरफ से आया। पाकिस्तान ने एक बार फिर पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया और मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। यह इस क्वार्टर का एकमात्र गोल भी था। लेकिन आखिरी क्वार्टर में भारतीय टीम ने शुरुआत में ही गोल कर दिया। अरिजीत सिंह हुंदल ने मैच में एक और गोल करके भारत को 4-3 की बढ़त दिला दी। इसके बाद आखिरी क्वार्टर में भारत ने एक और गोल करके बढ़त को 5-3 कर दिया।
India News (इंडिया न्यूज़),Urs Khwaja Garib Nawaz 2025: अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: राजधानी दिल्ली में इन दिनों कड़ाके की ठंड…
विटकॉफ ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि हम इसके कगार पर हैं। मैं…
Brain Stroke: ब मस्तिष्क की कोई नस ब्लॉक हो जाती है, तो ब्रेन स्ट्रोक होता…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: प्रयागराज महाकुंभ आयोजन इस समय पूरे देश और दुनिया में…