इंडिया न्यूज, नई दिल्ली | Indian Women Cricket Team : कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। भारत ने कड़े प्रतिद्वंदी इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से मात दी। पहली बार विमेंस क्रिकेट को कॉमनवेल्थ में शामिल किया गया है। भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए फाइनल में जगह बनाई। भारतीय टीम की जीत का में स्मृति मंधाना और स्नेह राणा का अहम योगदान रहा। भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 32 गेंद पर 61 रन बनाए। वहीं जेमाइमा रोड्रिगेज ने 31 गेंदों पर 44 रन बनाए। 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान नैट स्किवर ने 41 रन बनाए।
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मंधाना और शेफाली ने तेजी से रन बनाना आरंभ किया। दोनो ओपनर्स ने 7.5 ओवर्स में 76 रन जोड़ दिए। जिसके बाद फ्रेया कैंप ने शेफाली का विकेट लिया। उसके बाद मंधाना को नताली स्किवर ने आउट किया। ओपनर्स के आउट होने के बाद भारतीय पारी धीमी हो गई। 13 ओवर्स में टीम ने 100 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 गेंद पर 20 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने 20 गेंद पर 22 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर्स में 164 रन बना दिए।
भारत के खिलाफ 165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने तेजी से रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम भारत को आसानी से हरा देगी। सबसे पहले दीप्ति शर्मा ने सोफिया डंक्ले को 19 रन पर आउट किया। एलिस कैप्सी 13 रन बनाकर तानिया भाटिया की थ्रो पर रन आउट हो गई। डैनी वायट 35 रन और एमी जोन्स 31 रन बनाकर आउट हुई। स्कीवर 41 रन बनाकर रन आउट हो गई। ब्रंट 0 पर आउट हुई। स्नेह राणा ने दो और दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट अपने नाम किया। इंग्लैंड के तीन प्लेयर रनआउट हुए।
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह।
डैनी वायट, सोफिया डंकली, ऐलिस कैप्सी, नैटली सीवर (कप्तान), एमी जोंस (WK), माया बूशेर, कैथरीन ब्रंट, सोफी एकलस्टन, फ्रेया कैंप, इसी वॉन्ग, सेरा ग्लैन।
ये भी पढ़ें : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज, अमेरिका में खेला जाएगा यह मैच
ये भी पढ़ें : एशिया कप के लिए टी-20 टीम में वापसी के लिए तैयार केएल राहुल और दीपक चाहर, सोमवार को होना है एशिया कप की टीम का ऐलान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…