इंडिया न्यूज, वेलिंगटन:
Indian Women Cricket Team First Tour of New Zealand : भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले वर्ष होने वाले विश्व कप की तैयारी के अंतर्गत न्यूजीलैंड में अगले साल पांच वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। यह सीरीज छह मैचों की होना निर्धारित है। नौ फरवरी को एकमात्र टी20 मैच के साथ शुरू होगी और 24 फरवरी को समाप्त होगी।
विश्व कप न्यूजीलैंड में मार्च-अप्रैल में कराया जाएगा, जिसे कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था। यह मूल रूप से 6 फरवरी से 7 मार्च 2021 के लिए निर्धारित किया गया था। इसके साथ ही महिला टी20 वर्ल्ड कप को एक वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया था। यह टूर्नमेंट नवंबर 2022 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाला था, लेकिन अब फरवरी 2023 किया जाएगा।
विश्व कप तैयारियों का अहम हिस्सा (Indian Women Cricket Team First Tour of New Zealand)
भारत का अंतिम अंतरराष्ट्रीय दौरा इस साल सितंबर-अक्टूबर में आस्ट्रेलिया का रहा था, जिसमें एक गुलाबी गेंद का टेस्ट भी शामिल था। न्यूजीलैंड किकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने एक बयान में कहा, भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज ह्यवाइट फर्न्सह्ण की विश्व कप तैयारियों का अहम हिस्सा है।
कुल सात मुकाबले खेलेगी (Indian Women Cricket Team First Tour of New Zealand)
बता दें कि महिला विश्व कप में कुल 31 मैच खेले जाने हैं। पहला मैच 4 मार्च, 2022 को वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व और इसका फाइनल 3 अप्रैल, 2022 को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय टीम को पहला मुकाबला 6 मार्च को क्वॉलिफायर टीम के साथ खेलना है। भारतीय टीम टूनार्मेंट में ग्रुप स्टेज में कुल सात मुकाबले खेलेगी। इसमें से चार बड़ी टीमों के खिलाफ होंगे। इसमें मेजबान न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें हैं। भारत के बाकी तीन लीग मुकाबले टूनार्मेंट के क्वॉलिफायर टीमों के खिलाफ होंगे। कुल आठ टीमें वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी।
सीरीज इस प्रकार खेली जाएगी (Indian Women Cricket Team First Tour of New Zealand)
9 फरवरी 2022: पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच, नेपियर
11 फरवरी 2022: पहला वनडे, नेपियर
14 फरवरी: दूसरा वनडे, नेल्सन
16 फरवरी: तीसरा वनडे, नेल्सन
22 फरवरी: चौथा वनडे, क्वींसटाउन
24 फरवरी: पांचवां वनडे, क्वींसटाउन
read also : Why Eat Almond Pudding in Winter सर्दियों में क्यों खाएं बादाम का हलवा
Connect With Us : Twitter Facebook