Women’s T20 Asia Cup Won: महिला एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में शनिवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया है। बता दें कि भारतीय टीम ने रिकॉर्ड सातवीं बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। भारत ऐसी एकमात्र टीम है, जो इस टूर्नामेंट के हर संस्करण (आठ) के फाइनल में पहुंची है। वहीं भारत के अलावा बांग्लादेश (2018) दूसरी टीम है, जिसने इस टूर्नामेंट को जीता है।
यहां नज़र डालते हैं इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 65 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से इनोका राणावीरा ने सर्वाधिक 18* रन बनाए। भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 8.3 ओवर में दो विकेट खोकर 71 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने अर्धशतकीय पारी खेली।
आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के कदम एक बार फिर लड़खड़ाते दिखे। 32 रन पर पहला विकेट (शफाली वर्मा पांच) गिरने के बाद टीम को 35 के स्कोर पर दूसरा झटका (जेमामा रोड्रिगेज दो) लगा। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद स्मृति मंधाना (51*) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (11*) ने मोर्चा संभालते हुए टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 24 गेंदों में 36 रनों की साझेदारी हुई।
फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में श्रीलंका टीम की लचर बल्लेबाजी ने फैंस को काफी निराश किया। टीम की तरफ से सिर्फ दो बल्लेबाज रानासिंधे (13) और इनोका ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाई। इसके अलावा दो बल्लेबाज (हसनी और मालशा) तो खाता भी नहीं खोल पाई। टीम की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी 22* रनों (15 गेंद) की रही जो 10वें विकेट के लिए इनोका और कुलसूर्या (छह) के बीच हुई।
भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर शुरुआत से ही दबाव बनाया और उन्हें खुलकर खेलने का एक मौका नहीं दिया। नियमित अंतराल में विकेट गिरने के चलते बल्लेबाजी टीम पर और दबाव आ गया। भारत की तरफ से रेणुका ने तीन ओवर में महज पांच रन देकर तीन विकेट लिए। राजेश्वरी ने तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए और स्नेह राणा ने 13 रन खर्च कर दो विकेट लिए। दीप्ति शर्मा इस मुकाबले में खाली हाथ रहीं।
श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम का ये महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उसका पांचवां सबसे न्यूनतम स्कोर है। टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी साल में 46 रनों (न्यूनतम स्कोर) पर ऑल आउट हो गई थी। भारत के खिलाफ श्रीलंका महिला टीम का यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर है। इससे पूर्व भारत के खिलाफ टीम का न्यूनतम स्कोर 69/9 (2016) था।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सातवीं बार (2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016 और 2022) महिला एशिया कप का खिताब जीता है। भारतीय पुरुष टीम भी इतनी ही बार एशिया कप जीत चुकी है। रेणुका पहली भारतीय गेंदबाज बन गई हैं, जिन्होंने महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय के किसी फाइनल मैच में मेडन ओवर फेंका हो। रेणुका ऐसी पहली भारतीय गेंदबाज बन गई हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 20 विकेट लिए हैं।
ये दूसरा मौका जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुरुआती 10 ओवरों के भीतर कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीता है। इससे पूर्व टीम ने थाईलैंड के खिलाफ इसी महिला एशिया कप के दौरान केवल छह ओवरों में मुकाबला जीता था।
अनुभवी बल्लेबाज मंधाना ने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 18वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने खिताबी मुकाबले में 204 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज करते हुए 25 गेंदों में ही अर्धशतक ठोक दिया। इस पारी में उन्होंने छह चौके और तीन जानदार छक्के जमाए। मंधाना इस फॉर्मेट में दुनिया की नौवीं सर्वाधिक रन (2,437) बनाने वाली महिला बल्लेबाज हैं। शनिवार को वे इस फॉर्मेट में तीसरी सर्वाधिक अर्धशतक जमाने वाले महिला बल्लेबाज बन गई हैं।
महिला एशिया कप 2022 के संस्करण में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। रोड्रिगेज सात मैचों में 215 रन बनाकर टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर रहीं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका की हर्षिता रही, जिन्होंने इतने ही मैचों में 201 रन बनाए। गेंदबाजों में भारत की ही दीप्ति शर्मा ने सात मैचों में 7.15 की इकॉनमी से 13 विकेट झटककर अपना लोहा मनवाया। श्रीलंका की इनोका ने सात मैचों में 8.67 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए।
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…