होम / Indian Women's Football League: लगातार तीसरे सत्र में खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी गोकुलम केरल, फाइनल में कर्नाटक को 5-0 से हराया

Indian Women's Football League: लगातार तीसरे सत्र में खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी गोकुलम केरल, फाइनल में कर्नाटक को 5-0 से हराया

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : May 22, 2023, 9:32 pm IST

इंडिया न्यूज ( India News):( Indian Women’s Football League) गोकुलम केरल ने किक स्टार्ट एफसी कर्नाटक को 5-0 से हराकर भारतीय महिला फुटबाल लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है। बता दे विजेता टीम यह कारनामा लगातार तीसरे बार की है। और यह खिताब लगातार तीन बार जीतने वाली पहली टीम बन गई है। सबरिता भंडारी (05वां मिनट), संध्या रंगनाथन (22, 52 वां मिनट), इंदुमति (37वां मिनट) और रोजा देवी (80वां मिनट) ने गोल किए। गोकुलम केरल के प्रदर्शन ने शानदार प्रर्दशन किया।

पहले गोल के बाद गोकुलम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा

डेंगमेई ग्रेस ने कर्नाटक टीम की मध्य पंक्ति को छकाते हुए गेंद पर कब्जा रखा और बॉक्स के दाएं सिरे पर मौजूद भंडारी को गेंद सरका दी, जिन्होंने गोल करने में कोई कमी नहीं की। पहला गोल जल्द हासिल करने के बाद गोकुलम केरल ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

दूसरे हाफ में भी टीम ने किया शानदार प्रर्दशन

सत्रह मिनट बाद संध्या ने गेंद को अपने कब्जे में लिया और फिर रक्षक खिलाड़ी को चकमा देकर स्कोर 2-0 कर दिया। इंदुमति ने गोल कर गोकुलम को मध्यांतर से पहले 3-0 से आगे कर दिया था। दूसरे हाफ में टीम ने दो और गोल कर दिए।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT