मनीष गोस्वामी दिल्ली 7 अक्टूबर 2022: सिलहट में खेले जा रहे महिला एशिया कप 2022 में भारत को पहली हार का सामना करना पड़ा है। टूर्नामेंट के 13वें मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से हरा दिया है। पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 138 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय टीम 19.4 ओवर में महज 124 रनों पर ढ़ेर हो गई। भारत के पास इस मैच को जीतकर एशिया कप में लगातार चौथी जीत दर्ज करने का मौका था लेकिन टीम ऐसा करने में नाकाम रही।

निदा दार ने संभाली पाकिस्तान की पारी

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने पारी की शुरूआत संभल कर की, उनका पहला विकेट 26 रन पर गिरा। इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरा और तीसरा विकेट 33 रन के स्कोर पर खो दिया। इस वक्त भारत की टीम पाकिस्तान पर हावी थी, लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बिस्माह मारूफ और निदा दार ने पारी को संभाल लिया। उन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 58 गेंदों में 76 रनो की साझेदारी हुई। मारूफ ने 35 गेंदो में 2 चौके की मदद से 32 रन बनाये, वहीं निदा ने 37 गेंदो में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन की अर्धशतीय पारी खेली। पाकिस्तान ने 20 ओवर के खत्म होने पर 6 विकेट पर 137 रनो का स्कोर खड़ा किया। दिप्ती शर्मा को 3 विकेट और पूजा को 2 विकेट मिले।

ताश के पत्तो की तरह बिखर गई भारत की पारी

पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम लय में नजर नहीं आई और वह ताश के पत्तो की तरह बिखर गई। भारत की आधी टीम सिर्फ 65 रन आउट हो गई थी। रीचा घोष ने आखिर के ओवर में कुछ अच्छे शॉट लगाये लेकिन वह भारत के लिए काफी नहीं थे। भारत की पूरी टीम 19.4 ओवर में 124 रन बना के ऑल आउट हो गई। रीचा ने सबसे ज्यादा 13 गेंदो में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 26 रन बनायी। वहीं डी. हेमलता ने 20 और स्मृति मंधाना ने 17 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की नशरा संधू ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिये। सादिया और निदा को 2-2 विकेट मिले। निदा को अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच मिला।